नई दिल्ली। खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2032 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी की बोली लगाने से जुड़ा कोई प्रस्ताव फिलहाल विचाराधीन नहीं है।
राठौड़ ने लोकसभा में रक्षाताई खडसे के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, भारत में ओलंपिक खेल सहित अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल स्पर्धाओं की मेजबानी के लिए बोली लगाने का उत्तरदायित्व भारतीय ओलंपिक संघ (आईवोए) का है।
2032 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी की बोली को लेकर सरकार से अनुरोध करते हुए कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है।