Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

29वाँ फेडरेशन कप लुधियाना में

Advertiesment
हमें फॉलो करें 29वाँ फेडरेशन कप लुधियाना में
नई दिल्ली (वार्ता) , गुरुवार, 23 अगस्त 2007 (23:22 IST)
गत चैम्पियन मोहन बागान पंजाब के लुधियाना शहर में 4 से 15 सितम्बर तक होने वाले 29वें फेडरेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने पहले मुकाबले में ओएनजीसी से भिड़ेगा।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के महासचिव अलबर्टो कोलासो ने गुरुवार शाम डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में फेडरेशन कप का ड्रॉ निकाला। इस अवसर पर पंजाब फुटबॉल संघ के अध्यक्ष समीर थाना भी मौजूद थे।

नाकआउट आधार पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में देश की शीर्ष 16 टीमें भाग ले रहीं हैं, जिनमें गत चैम्पियन मोहन बागान, उपविजेता स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा (जेसीटी), वास्को स्पोर्ट्स क्लब, मोहम्मडन स्पोर्टिंग ईस्ट बंगाल, एयर इंडिया, वीवा केरल (ओएनजीसी), डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब, चिराग युनाइटेड, सालगाँवकर स्पोर्ट्स क्लब, चर्चिल ब्रदर्स, महिन्द्र युनाइटेड, एचएएल स्पोर्ट्स क्लब और आर्मी एकादश शामिल है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi