Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

40 बैडमिंटन खिलाड़ियों की सूची तैयार

Advertiesment
हमें फॉलो करें 40 बैडमिंटन खिलाड़ियों सूची तैयार
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने अनूप श्रीधर, चेतन आनंद और साइना नेहवाल जैसे देश के 40 बैडमिंटन खिलाड़ियों को वर्ष 2010 में होने वाले दिल्ली राष्ट्रकुल खेलों में पदक उम्मीदें बढ़ाने के मद्देनजर सभी जरूरी सुविधाएँ मुहैया कराने के लिए चुना है।

मंत्रालय की संचालन समिति ने 2010 राष्ट्रकुल खेलों के लिए भारतीय टीम को तैयार करने के मकसद से चलाई जा रही योजना के तहत अब तक इनमें से 35 बैडमिंटन खिलाड़ियों को कोर ग्रुप में शामिल करने की संस्तुति दे दी है। उसने भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) से कुछ और नाम भी सुझाने को कहा है।

इस योजना के तहत 20 पुरुष और 20 महिला खिलाड़ियों को देश-विदेश में प्रशिक्षण और टूर्नामेंट खेलने के मौके दिए जाएँगे। इसके अलावा राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद समेत आठ कोचों को लगातार बीएआई के संपर्क में बने रहने को भी कहा गया है।

संचालन समिति ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के साथ मशविरे के बाद बीएआई द्वारा तैयार खिलाड़ियों के प्रशिक्षण संबंधी एक वार्षिक कैलेंडर को भी अपनी मंजूरी दे दी है। राष्ट्रकुल खेलों के पहले कोर ग्रुप वाले खिलाड़ियों को 305 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी।

कोर ग्रुप में शामिल खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं- पुरुष : अनूप श्रीधर, चेतन आनंद, अरविंद भट्ट, आनंद पवार, पी. कश्यप, अजय जयराम, गुरुसाई दत्त, अभिमन्युसिंह, सौरभ वर्मा, आदित्य प्रकाश, सनावे थॉमस, रूपेश कुमार, वी. डिजू, अक्षय दिवालकर, एल्विन फ्रांसिस, शंकर गोअन, अरुण विष्णु, के. तरुण, प्रणव चोपड़ा।

महिला : साइना नेहवाल, अदिति मुटाटकर, तृप्ति मुरूगुंडे, गायत्री सावंत, अरूंधति पांटावने, सिक्की रेड्डी, पीसी तुलसी, प्राजक्ता सावंत, ज्वाला गुट्टा, श्रुति कूरियन, अश्विनी पोनप्पा, नित्या सोसले, पी. ज्योत्सना, अंजलि कलिटा, श्वेता केलकर और प्रज्ञा गादरे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi