लुईस सुआरेज के दोनों हाफ में किए गए दो चमत्कारिक गोल की बदौलत दो बार के चैम्पियन उरुग्वे ने दक्षिण कोरिया को 2-1 से पीटकर शुक्रवार को 40 साल बाद विश्वकप फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
उरुग्वे के लिए सुआरेज ने आठवें और 80वें मिनट में गोल दागे जबकि 2002 विश्व कप का सेमीफाइनल खेलने वाले दक्षिण कोरिया के लिए एकमात्र गोल 68वें मिनट में चुंगयोंग ने किया।इस मैच के विजेता का सामना अमेरिका और घाना के बीच होने वाले दूसरे प्री-क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा।दक्षिण कोरिया की खराब गोलकीपिंग और लचर डिफेंस का पूरा फायदा उठाते हुए उरुग्वे ने आठवें मिनट में बढ़त बना ली। पालेरमो के फारवर्ड एडिंसन कावानी ने डिएगो फोरलान को गेंद सौंपी और एटलेटिको मैड्रिड के इस स्ट्राइकर ने बाएँ फ्लैंक से सुआरेज को पास दिया जिन्होंने गोल करने में कोई चूक नहीं की।इससे पहले दक्षिण कोरिया ने पाँचवें ही मिनट में बढ़त बना ली होती जब पार्क चू यंग की शानदार फ्री किक उरुग्वे के गोलकीपर फर्नांडो मुसलेरा के दाहिने पोस्ट से निकल गई।मैक्सिको के खिलाफ लीग चरण में विजयी गोल दागने वाले डच क्लब एजॉक्स के स्ट्राइकर सुआरेज ने दूसरे हाफ में भी गोल करके विश्व कप में अपने गोलों की संख्या तीन कर ली है।दूसरे हाफ में कोरियाई टीम ने पलटवार की कोशिश की, लेकिन उरुग्वे का डिफेंस चट्टान की तरह अडिग था, जिसने लीग चरण में एक भी गोल नहीं गँवाया है। इस बीच दूसरे हाफ के चौथे मिनट में सुआरेज फिर गोल करने के करीब पहुँचे, लेकिन उनका निशाना चूक गया। इसके दो मिनट बाद कोरिया के चुंगयोंग का शॉट भी गोल के बाहर से निकल गया।अगले ही मिनट कोरिया को बराबरी का गोल करने का सबसे आसान मौका मिला जब उरुग्वे के लुगानो ने गेंद को सर्कल से बाहर भेजने के लिए हेडर लगाया लेकिन गेंद भीतर खड़े कोरियाई स्ट्राइकर चुंगयोंग ने लपक ली। उनके पास निशाना साधने के लिए समय भी था, लेकिन गोल करने की हड़बड़ी में वे चूक गए और कोरिया के हाथ से मौका निकल गया।इस गलती को हालाँकि चुंगयोंग ने 68वें मिनट में सुधारा। सुंग यिओंग की फ्रीकिक पर उन्होंने बराबरी का गोल दागकर कोरियाई खेमे को मुस्कराने का मौका दिया। इसके तीन मिनट बाद हालाँकि उन्होंने एक बार फिर गोल करने का मौका गँवाकर दक्षिण कोरिया को बढ़त लेने से महरूम कर दिया।जबरदस्त फार्म में चल रहे सुआरेज ने 80वें मिनट में एक दर्शनीय गोल करके उरुग्वे को 2-1 से बढ़त दिला दी। बाएँ ओर से मिले पास पर दाहिने पैर से सुआरेज ने बेहद दमदार शॉट लगाकर यह गोल किया, जिसे टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गोलों में गिना जा सकता है।आखिरी मिनटों में उरुग्वे ने पूरा जोर डिफेंस पर दिया और इसका फायदा भी मिला, जब दक्षिण कोरिया की वापसी की हर कोशिश नाकाम हो गई। (भाषा)