Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सर्बिया फुटबॉल क्लब रेड स्टार बेलग्रेड के 5 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

Advertiesment
हमें फॉलो करें Serbia Football Club Red Star Belgrade
, सोमवार, 22 जून 2020 (17:20 IST)
बेलग्रेड (सर्बिया)। सर्बिया की फुटबॉल क्लब रेड स्टार बेलग्रेड ने सोमवार को बताया कि उसके 5 खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सर्बिया की घरेलू लीग की इस चैंपियन टीम ने यहां जारी बयान में कहा कि मार्को गोबेलजिक, नेजोस पेत्रोविच, दुसान जोवानचिक, मार्को कोनतार और ब्रानको जोविचिक कोविड-19 की चपेट में है लेकिन उनकी स्थिति ठीक है। ये सभी पृथकवास में है। 
 
टीम के बयान के मुताबिक ये पांचों खिलाड़ी शनिवार को प्रोलेटर के खिलाफ मुकाबले के लिए मैदान में नहीं उतरे थे। टीम ने इस मैच से लीग का खिताब अपने नाम किया था। सर्बिया में दर्शकों को स्टेडियम आने की छूट है जिसकी आलोचना हो रही है। वहां कोरोनावायरस के लगभग 100 मामले रोज आ रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रीयाल सोसिडाड को हराकर रीयाल मैड्रिड ला लिगा में शीर्ष पर