Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रमोद भगत से लेकर मानसी जोशी तक, 12 पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों को मिली वित्तीय सहायता

हमें फॉलो करें प्रमोद भगत से लेकर मानसी जोशी तक, 12 पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों को मिली वित्तीय सहायता
, बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (18:34 IST)
नई दिल्ली:खेल और युवा मामले मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने प्रमोद भगत और मानसी जोशी सहित 12 पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ियों को आगामी ब्राजील पैरा-बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी है।मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि इस वित्तीय सहायता मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत मंजूरी दी गयी है। साओ पाउलो में होने वाले टूर्नामेंट लेवल-2 आयोजन है और 2023 के लिये पेरिस पैरालिंपिक के सफर का हिस्सा है।
webdunia

यह वित्तीय सहायता एथलीटों और सहायक कर्मचारियों की यात्रा, वीजा और बीमा लागत के साथ-साथ प्रतियोगिता के लिये उनके प्रवेश शुल्क, रहन-सहन और अन्य दैनिक वित्तीय जरूरतों को वहन करेगी।
अप्रैल की 19 तारीख से होने वाले टूर्नामेंट के लिये भगत और जोशी के अलावा कृष्णा नागर, सुकांत कदम, नितेश कुमार, मनोज सरकार, सुहास यथिराज, तरुण ढिल्लों, मनदीप कौर, नित्या श्री, पारुल परमार और मनीषा रामदास को सहायता प्रदान की गयी है।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC ODI Ranking में विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी आगे हैं शुभमन गिल