Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बढ़त के बावजूद हॉकी में ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत

हमें फॉलो करें बढ़त के बावजूद हॉकी में ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत
, मंगलवार, 2 मई 2017 (20:25 IST)
इपोह (मलेशिया)। भारत ने शुरू में बेहतरीन खेल दिखाकर बढ़त हासिल की लेकिन इसके बावजूद उसे अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के लीग मैच में आज यहां ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। पहले क्वार्टर में विश्व चैंपियन को बराबरी पर रोकने के बाद भारत ने 25वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह के मैदानी गोल से बढ़त बनाई लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैदानी गोल दागकर राउंड रोबिन लीग पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बरकरार रखा। 
 
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडी ओकेनडेन (30वें मिनट), टॉम क्रेग (34वें मिनट) और टॉम विकहैम (51वें मिनट) ने गोल किए। इससे ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया कि आखिर उसकी टीम को दुनिया की सबसे खतरनाक टीम क्यों माना जाता है। भारतीय टीम ने आखिरी क्वार्टर में वापसी की कुछ कोशिश की लेकिन उसके प्रयास नाकाम रहे। 
 
अजलन शाह कप में नौ बार के विजेता ऑस्ट्रेलिया के अब तीन मैचों में सात अंक हैं जबकि पिछले साल के उप विजेता भारत के तीन मैचों में केवल चार अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया शुरू से ही आक्रामक हो गया था और उसने पहले मिनट में ही पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन भारतीय रक्षकों ने टीम पर आया यह खतरा टाल दिया। 
 
क्रेक का डायलन वोदरस्पून के क्रास पर किया गया डिफलेक्सन भी गोल में नहीं गया जिसके दो मिनट बाद भारत ने पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया। हरमनप्रीत इस पर सही तरह से शॉट नहीं जमा पाए। आकाशदीप सिंह ने आठवें मिनट में मनदीप सिंह को पास दिया लेकिन उनके चारों तरफ ऑस्ट्रेलियाई रक्षक थे और वह उन्हें छकाने में नाकाम रहे। भारत को इसके एक मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन रूपिंदर पाल सिंह का फ्लिक ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर टायलर लोवेल ने आसानी से बचा दिया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में चौथे नंबर पर खिसका भारत