Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका के टेनिस स्टार ब्रायन बंधुओं ने लिया संन्यास

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिका के टेनिस स्टार ब्रायन बंधुओं ने लिया संन्यास
, शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (16:48 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका की टेनिस स्टार जोड़ी बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। टेनिस में पुरुष युगल वर्ग की महान जोड़ी ब्रायन बंधुओं ने गुरुवार को संन्यास की घोषणा की। दोनों ने यूएस ओपन शुरू होने से कुछ दिन पहले ही टेनिस की दुनिया को अलविदा कहने का फैसला किया। जुड़वा भाइयों में दो मिनट के बड़े माइक ब्रायन ने कहा, 'हमें लगता है कि यह सही समय है।' 
 
उन्होंने कहा, 'हमने इसे 20 वर्षों से अधिक समय दिया है और अब हम अपने जीवन के अगले अध्याय की तरफ बढ़ रहे हैं। हम इतने लंबे समय तक इस खेल को खेलने में सक्षम रहने के लिए खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं।' बॉब ब्रायन ने कहा, 'हमें इस बात पर गर्व है कि हमने खुद को पूर्ण रूप से इस खेल के प्रति समर्पित किया और हर दिन अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया। 
 
उन्होंने कहा, 'एक दूसरे के प्रति हमारी निष्ठा कभी कम नहीं हुई और हम पेशेवर टेनिस को बिना किसी पछतावे के साथ अलविदा कह रहे हैं। हम खिलाड़ियों के बीच होने वाली प्रतिस्पर्धा को याद करेंगे। हम बड़े मैच की तैयारी के उत्साह और प्रशंसकों के शोर-शराबे के बीच खेलने के पलों को याद करेंगे।' 
 
ब्रायन बंधुओं ने पिछले वर्ष ही यह बात कह दी थी कि 2020 का साल टेनिस में उनके करियर का अंतिम वर्ष होगा। यूएस ओपन सोमवार से शुरू हो रहा है। ब्रायन बंधुओं ने अपने सफल पेशेवर करियर में 119 खिताब जीते हैं जिनमें 16 ग्रैंडस्लैम खिताब, 39 एटीपी मास्टर्स शामिल हैं। दोनों ने 2012 में लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक भी जीता था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चैनल सेवन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से करार तोड़ने की धमकी दी