Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कनाडा से खेलकर भारत के पास सुनहरा मौका होगा: आनंद अमृतराज

हमें फॉलो करें कनाडा से खेलकर भारत के पास सुनहरा मौका होगा: आनंद अमृतराज
चेन्नई , सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (13:55 IST)
पूर्व डेविस कप कप्तान आनंद अमृतराज का मानना है कि प्लेऑफ में ड्रॉ के अनुसार कनाडा से खेलकर भारत के पास अगले साल विश्व ग्रुप में जगह बनाने का सुनहरा मौका है।
 
भारतीय टीम ने एशिया ओशियाना क्षेत्रीय मैच में उजबेकिस्तान को हराया था। उसे डेविस कप 2018 एलीट ग्रुप के लिए क्वालीफाई करने के लिए कनाडा से खेलना है। तमिलनाडु टेनिस संघ के वाषिर्क दिवस समारोह में अमृतराज ने कहा कि भारत को कनाडा से खेलना है और उसके पास विश्व ग्रुप में जगह बनाने का सुनहरा मौका है।
 
उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए सुनहरा मौका है। यदि हमें विश्व ग्रुप में जगह बनाना है तो इसी साल यह करना होगा।' उन्होंने कहा कि यदि कनाडा के शीर्ष खिलाड़ी मिलोस राओनिच नहीं खेलते हैं तो भारत के पास पिछले चार साल में जीतने का सबसे अच्छा मौका है ।
 
राओनिच ने मांसपेशी में खिंचाव के कारण मियामी ओपन से नाम वापिस ले लिया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐसे खेल में हम जीत के हकदार नहीं हैं : कोहली