Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोंटे कार्लो मास्टर्स में हारे एंडी मरे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Andy Murray
, गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (19:25 IST)
मोंटे कार्लो। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे को मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम 16 में गुरुवार को स्पेन के अलबर्ट रामोस विनोलास से सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा। मरे ने इस टूर्नामेंट में अपने के लिए फाइनल में पहुंचने का लक्ष्य रखा था, लेकिन 15वीं सीड रामोस ने मरे को 2-6, 6-2, 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया। मरे कोहनी की चोट से उबरने के बाद कोर्ट पर वापसी कर थे, लेकिन उनका सफर यहां अंतिम 16 में समाप्त हो गया।
 
अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले विश्व रैंकिंग में 24वें नंबर के खिलाड़ी रामोस का अब क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारिन सिलिच से मुकाबला होगा जिन्होंने नौवीं सीड चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच को लगातार सेटों में 6-2, 7-6 से हराया।
 
विश्व के नंबर दो खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच, पूर्व नंबर एक स्पेन के राफेल नडाल और तीसरी सीड स्विट्‍जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। जोकोविच दूसरे राउंड में हारते-हारते बचे और फ्रांस के जाइल्स सिमोन को 6-3, 3-6, 7-5 से हराकर तीसरे दौर में पहुंच गए। निर्णायक सेट में सिमोन ने जोकोविच की नौवें गेम में सर्विस तोड़कर 5-4 की बढ़त बना ली लेकिन सर्बियाई खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन गेम जीते और तीसरे दौर में पहुंच गए।
 
जोकोविच का इस सत्र में यह पहला यूरोपियन प्ले कोर्ट टूर्नामेंट है। जोकोविच को पहले दौर में बाई मिली थी। जोकोविच का तीसरे दौर में 13वीं सीड स्पेन के पाब्लो कारेनो बूस्ता से मुकाबला होगा जिन्होंने रूस के कारेन खाचानोव को 6-4, 6-4 से हराया।
 
पूर्व नंबर एक स्पेन के राफेल नडाल ने ब्रिटेन के काइल एडमंड को कड़े संघर्ष में 6-0, 5-7 ,6-3 से हराकर तीसरे दौर में स्थान बना लिया। चौथी सीड नडाल ने एडमंड को कड़े संघर्ष में पराजित किया। नडाल ने पहला सेट 6-0 से जीतने के बाद दूसरा सेट 5-7 से गंवाया।
 
नडाल ने निर्णायक सेट के नौवें गेम में सर्विस ब्रेक हासिल कर 6-3 से इसे जीत लिया। नडाल का तीसरे दौर में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से मुकाबला होगा जिन्होंने स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को 6-0, 6-4 से हराया। वावरिंका ने चेक गणराज्य के जिरी वेस्ली को तीन सेटों में 6-2, 4-6, 6-2 से हराया। सातवीं सीड फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा का दूसरे दौर में हमवतन एड्रियन मैनेरिनो से 7-6, 2-6, 3-6 से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा जबकि 10वीं सीड बेल्जियम के डेविड गोफिन स्पेन के निकोलस अलमार्गो को 7-5, 6-1 से हराकर तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गर्भवती सेरेना अब 2018 में करेंगी वापसी