Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टेनिस जगत की नई सनसनी एंजेलिक कर्बर (फोटो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें टेनिस जगत की नई सनसनी एंजेलिक कर्बर (फोटो)
, सोमवार, 12 सितम्बर 2016 (14:34 IST)
एंजेलिक कर्बर ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल का खिताब जीतकर विश्व में नंबर एक खिलाड़ी बनने  की उपलब्धि का शानदार जश्न मनाया। साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाली दूसरी वरीयता प्राप्त  कर्बर ने चेक गणराज्य की दसवीं वरीय कारोलिना पिलिसकोवा को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-4  से हराया।


इस जर्मन टेनिस सुंदरी की चर्चा होने लगी है। विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली भी जर्मनी की पहली महिला खिलाड़ी हैं।  यूएस खिताब को जीतने के बाद एंजेलिक ने ट्वीट किया- यूएस चैंपियन, वॉव आई डीड इट।

webdunia
(Photo Courtesy: Twitter)

Photo Courtesy: Twitter
webdunia
उल्टे हाथ से खेलने वाली 28 वर्षीय कर्बर ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में सेरेना विलियम्स को हराकर खिताब जीता था, लेकिन विंबलडन फाइनल में कर्बर इस अमेरिकी खिलाड़ी से हार गई थीं। एंजेलिक कर्बर अब नंबर वन सीट पर काबिज भी हो गई हैं। महान टेनिस खिलाड़ी क्रिस एवर्ट के साथ एंजेलिक कर्बर
 
webdunia
यूएस ओपन में जीत के कर्बर ने कहा कि नंबर एक बनना और ग्रैंडस्लैम खिताब जीतना बचपन से मेरा सपना था। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। पिलिसकोवा इससे पहले कभी किसी ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ी थी। उन्होंने फाइनल तक की राह में वीनस और फिर सेरेना विलियम्स को हराया। 
webdunia
webdunia


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टेनिसलास वावरिंका जोकोविच को हराकर बने यूएस ओपन चैंपियन