नई दिल्ली। हैदराबाद के अनिंदित रेड्डी ने ग्रेटर नोएडा स्थित फार्मूला वन बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित 19वीं जेके टायर राष्ट्रीय रेसिंग चैंपियनशिप में यूरो जेके 16 और चेन्नई के विष्णु प्रसाद ने एलजीबी 4 यूरो जेके वर्ग में खिताब जीतने की तरफ कदम बढ़ा दिया है।
जेके टायर राष्ट्रीय रेसिंग चैंपियनशिप के चौथे और आखिरी राउंड के मुकाबले का शनिवार को पहला दिन था। अनिंदित और विष्णु ने बुद्ध सर्किट पर हुए रोमांचक मुकाबलों में अपनी-अपनी दोनों रेस जीती और 20-20 अंक हासिल किए। इसके साथ ही दोनों खिताबी होड़ में सबसे आगे पहुंच गए।
अनिंदित के अब 96 अंक हो गए हैं और वे अंक तालिका में दूसरे रेसर से नौ अंक आगे हैं। मुंबई के नयन चटर्जी और बेंगलुरु के अनंत षणमुगम दोनों के 87 अंक हैं और वे अनिंदित से नौ अंक ही पीछे हैं। मेको रेसिंग के विष्णु के खाते में 86 अंक हैं और चैंपियनशिप में उनका खिताब जीतना पक्का हो चुका है।
ग्रैंड फिनाले के लिए सुपर बाइक की एक अतिरिक्त श्रेणी भी जोड़ी गई है। इस श्रेणी में दिल्ली के पिता-पुत्र की जोड़ी गुरविंदर सिंह और सिमरनजीत सिंह ने अपने-अपने मुकाबले शानदार अंदाज में जीत लिए। 21 साल के सिमरनजीत सिंह ने जेके 1000 सीसी की रेस में जीत हासिल की, जबकि उसके पिता गुरविंदर सिंह ने जेके 600 सीसी की रेस जीती। (वार्ता)