World Wrestling Championship 2023 : भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल (Antim Panghal) ने गुरुवार को सर्बिया के बेलग्रेड में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2023 (World Wrestling Championships 2023) में महिलाओं की 53 किग्रा स्पर्धा में स्वीडन की 2 बार की यूरोपीय चैंपियन एम्मा जोना डेनिस मालमग्रेन को हराकर कांस्य पदक जीत लिया। इस जीत से अंतिम ने पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा भी हासिल किया।
खबरों के अनुसार, भारत की युवा पहलवान अंतिम पंघाल ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है। अंतिम ने सर्बिया में हुई प्रतियोगिता में 53 किलो भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में स्वीडन की एम्मा माल्मग्रेन को 16-6 के अंतर से मात देकर ऐतिहासिक मेडल जीता। इस जीत से अंतिम पंघाल ने भारत के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा भी हासिल किया।
ग्रीष्मकालीन खेलों के आगामी संस्करण के लिए कुश्ती में यह देश का पहला कोटा है। इससे पहले अंतिम पंघाल ने शुरुआती दौर में 2022 विश्व चैंपियन यूएसए की डोमिनिक ओलिविया पैरिश को 3-2 से हराया था। 2 बार की अंडर-20 विश्व चैंपियन अंतिम पंघाल ने जोना मालमग्रेन पर दबाव बनाते हुए तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर कांस्य पदक मैच में 16-6 से जीत सुनिश्चित की।
अंतिम विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली छठी भारतीय महिला पहलवान हैं। साल 2012 में गीता फोगाट विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। इसी साल गीता की बहन बबीता फोगाट ने भी कांस्य पदक जीता। अंतिम ने पेरिस ओलंपिक के लिए भारत को कोटा जरूर दिलाया है लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 53 किलोग्राम वेट कैटेगरी में भारत से भाग कौन लेगा।
भारतीय पहलवान संयुक्त विश्व कुश्ती (UWW) ध्वज के तहत टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, क्योंकि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) निलंबित है।पिछले दिनों जब एशियन गेम्स के लिए बिना ट्रायल दिए विनेश फोगाट को 53 किलोग्राम भार वर्ग में चुन लिया गया था तो अंतिम ने इस फैसले के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
Edited By : Chetan Gour