Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कबड्डी विश्व कप में भारत की अगुवाई करेंगे अनूप कुमार

Advertiesment
हमें फॉलो करें कबड्डी विश्व कप में भारत की अगुवाई करेंगे अनूप कुमार
, मंगलवार, 20 सितम्बर 2016 (23:37 IST)
मुंबई। हरियाणा के स्टार राइडर अनूप कुमार अगले महीने अहमदाबाद में होने वाले कबड्डी विश्व कप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। ऑलराउंडर मनजीत छिल्लर को उप कप्तान बनाया गया है। 
 
भारत ने सात अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 14 सदस्‍यीय टीम का चयन किया है। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भाग लेंगी। मेजबान भारत के अलावा जो अन्य देश इसमें हिस्सा लेंगे उनमें ईरान, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, थाईलैंड, जापान, अर्जेंटीना और कीनिया शामिल हैं। बलवान सिंह भारतीय टीम के मुख्य कोच और ई भास्करन सहायक कोच होंगे। 
 
बलवान ने कहा, अहमदाबाद में अभ्‍यास शिविर में कड़ा अभ्‍यास किया गया जिससे हम भारतीय टीम में सही खिलाड़ियों को चुनने में सफल रहे। हमारा लक्ष्य आगामी विश्व कप के लिए संतुलित टीम का चयन करना था।  
 
उन्होंने कहा, हमें इस साल टूर्नामेंट के अधिक प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है। भारतीय टीम को इसमें कड़ी चुनौती मिलेगी। दिग्गज क्रिकेटर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने टीम की जर्सी को जारी किया। कपिल ने अनूप को अपने आटोग्राफ वाली वह रंगीन टी शर्ट भी सौंपी जो उन्होंने भारत की ऑस्ट्रेलिया में पहली एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान पहनी थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेदी, विश्वनाथ को नहीं मिला बीसीसीआई का निमंत्रण