Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए घुड़सवारी का कोटा भी होने वाला है पक्का

EFI ने पेरिस ओलंपिक के लिए अनुष की प्रविष्टि भेजी, 21 जून को AGM की तैयारी

हमें फॉलो करें पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए घुड़सवारी का कोटा भी होने वाला है पक्का

WD Sports Desk

, गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (12:53 IST)
भारतीय घुड़सवारी महासंघ (EFI) ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए आधिकारिक तौर पर राइडर अनुष अग्रवाला की प्रविष्टि भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को भेजी है।पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने की एक अन्य दावेदार श्रुति वोरा ने चयन पात्रता को अदालत में चुनौती दी थी लेकिन अदालत ने इसे सही ठहराया जिसके बाद अनुष का नाम IOA को भेजा गया।

महासंघ अपनी पहली वार्षिक आम बैठक (AGM) की भी तैयारी कर रहा है। अदालत द्वारा बहाल की गई कार्यकारी परिषद के कुछ सदस्यों ने हालांकि 21 जुलाई हो होने वाली बैठक को लेकर आशंका जताई है।

कार्यकारी परिषद के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को होनी है। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा यथास्थिति बनाए रखने के लिए परिषद को बहाल करने के आदेश के बाद यह पहली बैठक होगी।
webdunia

कार्यकारी परिषद के एक सदस्य ने कहा, ‘‘ईएफआई ने अदालत द्वारा अनुष के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद उनके नाम की प्रविष्टि भेजी है। EFI को उम्मीद नहीं है कि अदालत के आदेश को आगे चुनौती दी जाएगी।’’

सदस्य ने कहा, ‘‘एजीएम का नोटिस वेबसाइट पर भी डाला गया है। सभी लोग एजीएम के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि अब तक ऑडिट खाते कार्यकारी परिषद के समक्ष नहीं रखे गए हैं और कार्यकारी परिषद ने बैठक के एजेंडा को भी स्वीकृति नहीं दी है। ’’EFI के एक अधिकारी ने कहा कि एजीएम का आयोजन खेल संहिता के तहत अनिवार्य है और यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले वर्ष के बजट को मंजूरी देनी है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

7 विकेट लेकर एंडरसन के विदाई टेस्ट में सुर्खियां बटोरी पहला टेस्ट खेल रहे इस गेंदबाज ने (Video)