Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हांगकांग से हार के बाद कोच की कुर्सी खाली, जनता ने दिए ऐसे सुझाव कि हंसी रोकना मुश्किल

Advertiesment
हमें फॉलो करें AIFF

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (18:01 IST)
AIFF

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने खराब फॉर्म से जूझ रही पुरूष टीम के नये मुख्य कोच की तलाश शुरू कर दी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जुलाई है। स्पेन के मानोलो मारकेज के जाने के बाद नये कोच की तलाश शुरू की गई। मारकेज (Manolo Márquez) ने एआईएफएफ के साथ आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। वह पिछले साल ही टीम से जुड़े थे।

webdunia

 
एआईएफएफ (All India Football Federation) ने अपनी वेबसाइट पर लिखा ,‘‘ सीनियर पुरूष राष्ट्रीय टीम का नया मुख्य कोच एआईएफएफ महासचिव को रिपोर्ट करेगी और सभी मैचों और टूर्नामेंटों में टीम के प्रदर्शन के लिये जवाबदेह होगा।’’
 
इसमें कहा गया ,‘‘ मुख्य कोच राष्ट्रीय टीम विभाग, राष्ट्रीय टीम निदेशक और तकनीकी निदेशक के साथ मिलकर काम करेगा ।’’

इसके लिए युवा और सीनियर स्तर पर दस से 15 साल कोचिंग का अनुभव जरूरी है।
 
लचीले, कुशल और संसाधन संपन्न होने की सामान्य आवश्यकताओं के अलावा एआईएफएफ यह भी चाहता है कि अगले कोच को संबंधों के प्रबंधन में अच्छा अनुभव हो, जरूरतों को समझने, सांस्कृतिक संवेदनशीलता और मीडिया और प्रायोजकों सहित एआईएफएफ भागीदारों के साथ काम करने का अनुभव हो। 

लोगों के सुझाव








 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कामचलाऊ गेंदबाजों से खेला इंग्लैंड वो भी फिट नहीं, माइकल वॉन ने लिए मजे