Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एशियाड स्वर्ण पदक विजेता स्वप्ना को मिलेंगे एडिडास के स्पेशल जूते

हमें फॉलो करें एशियाड स्वर्ण पदक विजेता स्वप्ना को मिलेंगे एडिडास के स्पेशल जूते
, शुक्रवार, 14 सितम्बर 2018 (15:26 IST)
नई दिल्ली। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदकधारी स्वप्ना बर्मन अब कस्टमाइज जूते पहनकर प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगी, क्योंकि भारतीय खेल प्राधिकरण ने एडिडास से करार किया है जो इस हेप्टाथलीट के 12 अंगुलियों वाले पैरों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए हुए जूते तैयार करेगी।


साई महानिदेशक नीलम कपूर ने कहा कि स्वप्ना का मामला जानने के बाद खेल मंत्रालय ने जकार्ता से तुरंत हमें निर्देश दिया कि उसके लिए विशेष जूतों का इंतजाम करो। हमने एडिडास से इस संबंध में बात की और उन्होंने हमें ये विशेष जूते मुहैया कराने पर सहमति जताई है।

स्वप्ना के पैर में छ:-छ: अंगुलिया हैं जिससे उन्हें सामान्य जूते पहनने में काफी दिक्कत होती है। उनकी यह समस्या पिछले महीने जकार्ता में 18वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद पता चली। अपनी जीत के बाद स्वप्ना ने भावुक होकर विशेष जूते बनाने की अपील की थी और खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के निर्देश के बाद साई तुरंत इसके निदान में जुट गया।

उनके कोच सुभाष सरकार ने पुष्टि की कि उन्हें गुरुवार को साई के नई दिल्ली मुख्यालय से ई-मेल मिला जिसमें स्वप्ना के जूते के लिए जरूरी जानकारी मांगी गई थी। उन्होंने कहा कि हां, मुझे साई से ई-मेल आया जिसमें स्वप्ना के लिए कस्टमाइज जूते के लिए जानकारी मांगी गई है। मुझे अभी स्वप्ना से मिलना है। वे अभी चोटिल है और मैं जैसे ही उससे मिलूंगा उनसे इस बारे में बात करूंगा। स्वप्ना को पिछले साल सितंबर में सरकार की टॉप्स स्कीम में शामिल किया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Asia cup 2018 : 15 साल के इंतजार के बाद टीम इंडिया के पास खिताब जीतने का मौका