Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेमीफाइनल में कोरिया का भी दम निकालने उतरेगा भारत

हमें फॉलो करें सेमीफाइनल में कोरिया का भी दम निकालने उतरेगा भारत
, शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016 (18:47 IST)
कुआंटन। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में लगभग सभी टीमों के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाली भारतीय पुरुष टीम दक्षिण कोरिया के खिलाफ शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल में भी इसी अंदाज में अपने अपराजेय क्रम को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। 
भारत वर्ष 2011 में यह खिताब अपने नाम कर चुका है और वह जिस तरह से खेल रहा है, एक बार फिर से खिताब जीतने की उसकी संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। भारत ने पहले मैच में जापान को 10-2 के विशाल अंतर से हराकर अपने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की थी और अंतिम लीग मैच में मेजबान मलेशिया को 2-1 से हराकर 5 मैचों में चौथी जीत दर्ज की थी। भारत 13 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहा था।
 
भारत को लीग मैचों में एकमात्र ड्रॉ कोरिया के खिलाफ ही खेलना पड़ा था लेकिन सेमीफाइनल में उसके प्रभावी प्रदर्शन किए जाने की संभावना को इससे भी बल मिलता है कि उसने अब तक 5 मैचों में जहां 6 गोल खाए हैं वहीं विपक्षी टीमों की रक्षापंक्ति को ध्वस्त करते हुए 25 गोल किए हैं। इन 25 गोलों में अकेले 10 गोल स्टार ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने किए हैं। 
 
भारत ने टूर्नामेंट में पेनल्टी कॉर्नर पर ज्यादा मजबूती दिखाई है और उसने अधिकतर गोल पेनल्टी कॉर्नर पर ही किए। भारत के लिए कप्तान और स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश की एड़ी की चोट चिंता का विषय है। उनका चोट के कारण इस अहम मैच में न खेल पाना निश्चित रूप से भारत के लिए बड़ा झटका होगा। 
 
कप्तान के अलावा डिफेंडर सुरेन्दर सिंह पर भी 2 मैचों का प्रतिबंध लगाने से वे भी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। कुल मिलाकर एक बार फिर सबकी निगाहें पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ रूपिंदर पर होंगी। दूसरी तरफ ग्रुप चरण में चौथे स्थान पर रही कोरिया के लिए सिर्फ एक बात ही राहत की है कि भारत से ग्रुप चरण में एकमात्र न हारने वाली टीम वही रही थी। भारत को यदि खिताबी मुकाबले में जगह बनानी है तो उसे आत्ममुग्धता से बचते हुए संयमित खेल दिखाना होगा और अपनी मजबूती के हिसाब से ही खेलना होगा। (वार्ता)
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गंभीर का शतक, प्रथम श्रेणी में 14,000 रन पूरे