Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एशियन गेम्स : अनस, अरोकिया राजीव 400 मीटर सेमीफाइनल में, चेतन ऊंची कूद के फाइनल में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Asian Games 2018
जकार्ता , शनिवार, 25 अगस्त 2018 (11:38 IST)
जकार्ता। एशियाई चैंपियन मोहम्मद अनस और अरोकिया राजीव एशियाई खेलों की एथलेटिक्स स्पर्धा के पहले दिन शनिवार को पुरूषों की 400 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में पहुंच गए।
 
 
अनस ने 45.63 सेकंड का समय निकालकर अपनी हीट में पहला स्थान हासिल किया जबकि राजीव 46.82 सेकंड के साथ चौथी हीट से पहुंचे। अनस कतर के मोहम्मद अब्बास और श्रीलंका के कलिंगा कुमारागे से आगे रहे। वहीं राजीव कतर के अब्दुल्लाह हसन के बाद दूसरे स्थान पर रहे।
 
ऊंची कूद में चेतन बालासुब्रमण्यम 2.15 मीटर की कूद लगाकर फाइनल में पहुंचे। कोई भी क्वालीफायर 2.20 मीटर का स्वत: क्वालीफिकेशन मार्क नहीं छू सका। चेतन ने 2.05 से शुरूआत की और आखिरी प्रयास में 2.15 मीटर की कूद लगाई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशियन गेम्स : भारत ने कोच पद से हटाया, ईरान ने अपनाया तो 18 माह में बना दिया गोल्ड पदक विजेता