Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एशियन गेम्स 2018 : निशानेबाज़ मनु-अभिषेक क्वालिफिकेशन से चूके

हमें फॉलो करें एशियन गेम्स 2018 : निशानेबाज़ मनु-अभिषेक क्वालिफिकेशन से चूके
जकार्ता , रविवार, 19 अगस्त 2018 (12:08 IST)
जकार्ता। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता और भारतीय पदक उम्मीदवार मनु भाकर और अभिषेक वर्मा की 18वें एशियाई खेलों में रविवार को निशानेबाज़ी स्पर्धा के पहले ही दिन खराब शुरूआत रही और उनकी जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई।

 
16 साल की मनु और अभिषेक ने कुल 759 का स्कोर किया। मनु ने 94, 93, 97, 94 के स्कोर किए और 378 अंक जुटाए जबकि 29 वर्षीय अभिषेक ने 95,94,95,97 के स्कोर किए। दोनों ने टीम क्वालिफिकेशन में कुल 189 187 192 191 के स्कोर किए लेकिन क्वालीफाई करने से चूक गए।
 
भारतीय जोड़ी क्वालिफिकेशन में छठे स्थान पर रहकर क्वालीफाई करने से चूकी जबकि शीर्ष पांच जोड़ियों ने फाइनल में क्वालीफाई किया जबकि क्वालिफिकेशन में चीन ने एशियन खेलों का रिकार्ड स्कोर 769 बनाकर ग्रुप टॉप किया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजीत वाडेकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (फोटो)