Asian Games : भारतीय निशानेबाजों ने बुधवार को एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड और एक सिल्वर पदक जीता। मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की टीम ने 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में जीता गोल्ड।
एशियाई खेलों की महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में टीम स्पर्धा का रजत पदक जीता। आशी चौकसी, माणिनी कौशिक और सिफ्ट कौर सामरा की तिकड़ी क्वालीफिकेशन में 1764 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही।
मेजबान चीन ने कुल 1773 अंक के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि दक्षिण कोरिया ने 1756 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।
सिफ्ट और आशी क्रमश: दूसरे और छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में भी जगह बनाने में सफल रहीं जबकि माणिनी 18वें स्थान के साथ फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाईं। सिफ्ट ने 594 अंक बनाए जो क्वालीफाइंग में संयुक्त रूप से नया एशियाई रिकॉर्ड है।
उल्लेखनीय है कि भारत एशियन गेम्स 2023 में अब तक 16 पदक अपने नाम कर चुका है। 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 बांज के साथ वह अंक तालिका में 6ठे स्थान पर है।
Edited by : Nrapendra Gupta