Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एशियाई खेल : 50 मीटर बटरफ्लाई में आठवें स्थान पर रहे वीरधवल खाड़े

हमें फॉलो करें एशियाई खेल : 50 मीटर बटरफ्लाई में आठवें स्थान पर रहे वीरधवल खाड़े
, शुक्रवार, 24 अगस्त 2018 (16:47 IST)
जकार्ता। भारत के वीरधवल खाड़े ने 18वें एशियाई खेलों की तैराकी प्रतियोगिता में गुरुवार को पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई तो किया, लेकिन आठवें और अंतिम स्थान पर रह गए। पुरुषों के 200 मीटर बैकस्ट्रोक में श्रीहरि नटराज ने फाइनल में छठा स्थान हासिल किया।


खाड़े मंगलवार को 50 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में सेकंड के 100वें हिस्से से कांस्य से चूक गए थे, लेकिन 50 मीटर बटरफ्लाई में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी दूसरी हीट में 24.09 सेकंड का समय लेकर शीर्ष पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।

इस स्पर्धा के अन्य भारतीय खिलाड़ी अंशुल कोठारी अपनी हीट-1 में 24.45 सेकंड का समय लेकर शीर्ष पर रहे, लेकिन ओवरऑल वे 28वें नंबर पर रहकर फाइनल में जगह नहीं बना सके। फाइनल में खाड़े 24.48 सेकंड का समय निकालकर आठवें स्थान पर रह गए। सिंगापुर ने इस स्पर्धा का स्वर्ण, चीन ने रजत और कजाकिस्तान ने कांस्य पदक जीता।

खाड़े ने 100 मीटर फ्री स्टाइल में निराश किया और अपनी हीट-4 में वे आठवें नंबर पर रहे। वे 59.11 सेकंड का समय लेकर ओवरऑल 43वें पायदान पर रहे। इसी स्पर्धा के अन्य भारतीय तैराक आरोन डिसूजा ने 51.50 सेकंड का समय लिया और ओवरऑल 27वें नंबर पर रहे।

दोनों भारतीय इस स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंच सके। पुरुषों के 200 मीटर बैकस्ट्रोक में श्रीहरि नटराज तीसरी हीट में दो मिनट 02.97 सेकंड का समय लेकर तीसरे नंबर पर रहे औरफाइनल में जगह बना ली जहां उन्होंने छठा स्थान हासिल किया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशियाई खेलों में डोपिंग का पहला मामला, तुर्कमेनिस्तान का पहलवान बाहर