Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महिला स्क्वैश टीम स्वर्ण से एक कदम दूर, पुरुष टीम को कांसा

हमें फॉलो करें महिला स्क्वैश टीम स्वर्ण से एक कदम दूर, पुरुष टीम को कांसा
, शुक्रवार, 31 अगस्त 2018 (18:36 IST)
जकार्ता। भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई खेलों में शुक्रवार को स्क्वैश स्पर्धा की महिला टीम वर्ग के सेमीफाइनल में गत चैंपियन मलेशिया को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बना ली जबकि पुरुष टीम को हांगकांग के हाथों 0-2 से हारकर कांस्य से संतोष करना पड़ा।
 
भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन कर मलेशिया को चौंका दिया। भारतीय टीम का अब फाइनल में हांगकांग से मुकाबला होगा जिसने अन्य सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से हराया।
 
जोशना चिनप्पा ने हैरतअंगेज खेल दिखाते हुए 8 बार के विश्व चैंपियन और 5 बार की एशियाई महिला एकल चैंपियन निकोल डेविड को 5 गेमों के धुआंधार मैच में 12-10, 11-9, 6-11, 10-12, 11-9 से पराजित कर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।
 
दीपिका पल्लीकल ने लोऊ वी वर्न को लगातार गेमों में 11-2, 11-9, 11-7 से हराकर भारत को स्वर्ण पदक मुकाबले में पहुंचा दिया। जोशना और दीपिका ने एकल वर्ग में कांस्य पदक हासिल किए थे और अब उनके पास टीम वर्ग में स्वर्ण जीतने का मौका है।
 
भारत ने पिछले एशियाई खेलों में पुरुष टीम और पुरुष व्यक्तिगत स्वर्ण, महिला टीम रजत और व्यक्तिगत महिला कांस्य पदक हासिल किया था। जोशना और दीपिका पिछले खेलों में महिला टीम का हिस्सा थीं और दीपिका ने कांस्य पदक भी जीता था।
 
इस बीच पुरुष टीम वर्ग में भारतीय टीम अपना पिछला खिताब गंवा बैठी। सौरभ घोषाल और हरिंदर पाल संधू अपने अपने एकल मैच गंवा बैठे और इस हार के साथ ही भारतीय टीम को इस बार कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। घोषाल ने अपना मैच 7-11, 9-11, 11-13 से गंवाया। इसके बाद संधू भी अपना मैच गंवा बैठे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 6,000 रन पूरे करने वाले 10वें बल्लेबाज बने