कुआंटन। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को हमेशा ही हाईवोल्टेज मुकाबला समझा जाता है लेकिन एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में 3-2 की रोमांचक जीत के बाद भारतीय फॉरवर्ड एसके उथप्पा ने कहा कि उन्हें अब चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ कोई दबाव महसूस नहीं होता है।
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के राउंड रॉबिन मैच में भारत ने 1 गोल के अंतर से रोमांचक जीत दर्ज कर ली। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रहे उथप्पा ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के मैच में अभी भी बहुत रोमांच रहता है लेकिन अब हमें दबाव महसूस नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ मैच को भी किसी अन्य मैच की तरह ही लेते हैं। हम पेशेवरों की तरह ही पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलते हैं। मीडिया जरूर भारत-पाक मैचों को लेकर बहुत दबाव बना देती है लेकिन खिलाड़ियों को इन बातों से फर्क नहीं पड़ता है। हम बाकी टीमों की तरह ही इस मैच में भी उसी योजना के साथ उतरे थे, जैसे बाकी टीमों के साथ खेलते हैं। (वार्ता)