मेलबर्न। छठी वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने ब्रिटेन के काइल एडमंड का सपना गुरुवार को 6-2,7-6, 6-2 की जीत के साथ तोड़ते हुए वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया।
सिलिच तीसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं, जहां उनका मुकाबला स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और दक्षिण कोरिया के हियून चुंग के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से रविवार को होगा। क्रोएशियाई खिलाड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबला दो घंटे 18 मिनट में जीता।
एडमंड ने सिलिच को सिर्फ दूसरे सेट में चुनौती दी, जहां संघर्ष टाईब्रेक तक पहुंचा। सिलिच ने टाईब्रेक 7-4 से जीतने के बाद एडमंड को तीसरे सेट में कोई मौका नहीं दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच 43 रैंकिंग स्थान और छह साल के अनुभव का फासला साफ दिखाई दिया।
सिलिच ने जीत के बाद कहा, दूसरे सेट में मेरा खेल लड़खड़ाया था, लेकिन मैंने खुद को संभाल लिया। मैंने टाईब्रेक में बेहतर प्रदर्शन दिखाया और अपने खेल का स्तर उठाते हुए खिताबी मुकाबले में कामयाब रहा। वर्ष 2014 में यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले सिलिच पिछले वर्ष विंबलडन के फाइनल में पहुंचे थे। उनके पास अब अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का मौका बन गया है। (वार्ता)