Wimbledon : डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) ने विम्बलडन के सेमीफाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) को 6-7, 6-3, 6-4, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उनका मुकाबला होगा 24 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) से।
Novak Djokovic (Credit : X/Wimbledon)
21 वर्षीय कार्लोस अल्काराज अपना चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की कोशिश में जुटे हुए हैं। शुरुआती सेट में कार्लोस का प्रदर्शन ख़ास नहीं था लेकिन उसके बाद उन्होंने तगड़ा कमबैक करते हुए आक्रामक खेला और फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीँ 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविक ने इटली के लोरेंजो मुसेत्ती (Lorenzo Musetti) को सीधे सेटों में 6-4, 7,6 (2), 6-4 में हराकर 37वीं बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में प्रवेश किया है।
अल्कारेज तीनों तरह के कोर्ट घास, क्ले और हार्ड कोर्ट पर ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। अब स्पेनिश कार्लोस 22 साल की उम्र से पहले ऑल इंग्लैंड क्लब में कई चैम्पियनशिप जीतने वाले महान बोरिस बेकर (Boris Becker) और ब्योर्न बोर्ग (Bjorn Borg) के साथ ओपन युग में शामिल होने से एक जीत दूर है, जो 1968 में शुरू हुआ था।
अलकराज 2022 में यूएस ओपन (US Open) और पिछले महीने फ्रेंच ओपन (French Open) में भी विजेता रहे थे।। एक साल पहले अलकराज ने सेमीफाइनल में 2021 यूएस ओपन के विजेता दानिल मेदवेदेव को सेमीफाइनल में हराया था और फिर फाइनल में जोकोविक को पांच सेट में हराकर अपनी पहली विंबलडन ट्रॉफी जीती थी।
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल (पुरुष सिंगल्स)
(Most Grand Slam Finals - Men's Singles)
37- Novak Djokovic
31- Roger Federer
30- Rafael Nadal
19- Ivan Lendl
18- Pete Sampras
सबसे ज्यादा ग्रैंड ग्रैंड स्लैम (पुरुष सिंगल्स)
(Most Grand Slam Titles - Men's Singles)
1. नोवाक जोकोविच (सर्बिया )- 24 (Australian-10, French-3, Wimbledon-7, US-4).
2. राफेल नडाल (स्पेन)- 22 (Australian--2, French-14, Wimbledon-2, US-4)
3. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20 (Australian-6, French-1, Wimbledon-8, US-5)
4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका)-14 (Australian-2, French-0, Wimbledon-7, US-5)