केलगारी। गत चैम्पियन मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी मंगलवार से यहां शुरू हो रहे कनाडा ओपन ग्रांप्री में पुरुष युगल खिताब बरकरार रखने उतरेंगे।
राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन पारूपल्ली कश्यप और जाइंट किलर एचएस प्रणय की नजरें सत्र के पहले खिताब पर होगी। पिछले साल कनाडा ओपन में भारत के लिए बी साइ प्रणीत और रियो ओलंपिक खेल चुके मनु और सुमीत ने दोहरे खिताब जीते थे।
प्रणीत ने अप्रैल में सिंगापुर ओपन सुपर सीरिज खिताब जीता जबकि मनु और सुमीत अंतरराष्ट्रीय सत्र पर फार्म हासिल करने के लिए जूझते रहे। तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी अधिकांश टूर्नामेंटों में दूसरे दौर तक नहीं पहुंच सकी। कल पहले दौर में उनका सामना जापान के कोहेइ गोंडो और तत्सुया वातानाबे से होगा तो वे अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे।
पुरुष एकल में 16वीं वरीयता प्राप्त कश्यप घुटने और कंधे की चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं। दूसरी वरीयता प्राप्त प्रणय शानदार फार्म में हैं जिन्होंने ओलंपिक रजत और स्वर्ण पदक विजेता ली चोंग वेइ और चेन लोंग को लगातार मैचों में हराकर इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरिज प्रीमियर खिताब जीता।
पहले दौर में वह मैक्सिको के जॉब केस्टिलो से खेलेंगे। अन्य भारतीयों में हर्षील दानी 11वीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के लुकास कोरवी से खेलेंगे। महिला एकल में राष्ट्रीय चैम्पियन रितुपर्णा दास और रूत्विका शिवानी गाडे युवा बिग्रेड की अगुवाई करेंगी। टीम में रेशमा कार्तिक, कृष्णा प्रिया और साइ राव चुक्का शामिल हैं ।
मिश्रित युगल में सैयद मोदी ग्रांप्री गोल्ड चैम्पियन एन सिक्की रेड्डी और प्रणाव जेरी चोपड़ा का सामना पेरू के डेनियल ला टोरे रीगल और डेनिका निशिमुरा से होगा। (भाषा)