Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

"अनधिकृत बैडमिंटन टूर्नामेंट से रहें दूर", खिलाड़ियों, कोचों, तकनीकी स्टाफ को सख्त हिदायत

Advertiesment
हमें फॉलो करें
, मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (00:30 IST)
नयी दिल्ली:भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) ने सोमवार को अपने खिलाड़ियों, कोचों और तकनीकी स्टाफ को फिर चेतावनी देते हुए अनधिकृत टूर्नामेंटों से दूर रहने को कहा है । ऐसा पता चला है कि गोवा स्थित एक संगठन अगले महीने ऐसा कोई टूर्नामेंट करा रहा है ।
 
बाइ की विज्ञप्ति के अनुसार गोवा स्थित भारतीय युवा और खेल विकास संघ अगले महीने मडगांव में तीसरे राष्ट्रीय फेडरेशन कप का आयोजन कर रहा है । आयोजकों का दावा है कि यह आगामी अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिये चयन ट्रायल होगा ।
 
बाइ महासचिव अजय सिंघानिया ने विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ बाइ या गोवा बैडमिंटन संघ को ऐसे किसी टूर्नामेंट या संगठन की जानकारी नहीं है ।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ यह हैरानी की बात है कि आयोजकों ने दावा किया है कि वे अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिये खिलाड़ियों का चयन करेंगे जो पूरी तरह से गलत और गुमराह करने वाली घोषणा है क्योंकि विदेश में टूर्नामेंटों में भाग लेने के लिये टीम का चयन सिर्फ राष्ट्रीय महासंघ ही कर सकता है ।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ यह दुखद है कि कुछ लोग निहित स्वार्थवश और व्यावसायिक फायदे के लिये ऐसा कर रहे हैं । ये प्रतिस्पर्धायें वैध नहीं है ।’’
 
महासंघ ने कहा कि ऐसी किसी अनधिकृत लीग या टूर्नामेंट में भाग लेने वाले पंजीकृत खिलाड़ियों, कोचों और तकनीकी स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।
 
सिंघानिया ने कहा ,‘‘ बाइ और उसकी मान्य ईकाइयों की इस अनधिकृत संगठन या एजेंसी की गतिविधि में कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन हम अपने पंजीकृत खिलाड़ियों को लेकर चिंतित हैं ।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हम अपने पंजीकृत खिलाड़यों को कड़ी सलाह देते हैं कि इस तरह के अनधिकृत लीग में भाग नहीं लें वरना बाइ से मिला पहचान पत्र रद्द हो जायेगा और भविष्य में बाइ या उसकी मान्य ईकाइयों के किसी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकेंगे ।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1983 की विजेता टीम के सदस्य कीर्ति आजाद ने चयनकर्ता के लिए किया आवेदन