Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वीवीएस लक्ष्मण ने की मदद : भुवनेश्‍वर कुमार

हमें फॉलो करें वीवीएस लक्ष्मण ने की मदद : भुवनेश्‍वर कुमार
बेंगलुरु , सोमवार, 30 मई 2016 (11:36 IST)
बेंगलुरु। आईपीएल के नौवें संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार ने कहा कि वे टीम के शुरुआती 2 मुकाबलों में अपने खराब प्रदर्शन से निराश थे लेकिन वीवीएस लक्ष्मण ने उनकी मदद की।

भुवी ने कहा कि टीम के आईपीएल-9 में शुरुआत के 2 मुकाबलों में अपने खराब प्रदर्शन से मैं निराश था लेकिन टीम के मेंटर वीवीएस लक्ष्‍मण ने मेरी काफी मदद की। 
 
उन्‍होंने मुझसे कहा कि तुम मैच विजेता खिलाड़ी हो और अपनी काबिलियत पर भरोसा रखो। मैंने गेंदबाजी के अपने आधार पर काम किया और टूर्नामेंट में अंतिम ओवरों में गेंदबाजी में भी सुधार किया। नई गेंद से गेंदबाजी करना भी अच्‍छा रहा।
 
आईपीएल-9 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले भुवनेश्वर ने 17 मैचों में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा किया। हैदराबाद ने फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रन के नजदीकी अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया।
 
26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि मुस्‍ताफिजुर रहमान के साथ गेंदबाजी करने में काफी अच्छा लगा। वे ऐसे गेंदबाज हैं जिनकी गेंद पर शॉट लगाना बहुत मुश्किल है। उनकी ऑफ कट और यॉर्कर गेंदें बेहतरीन हैं। मैं पहले भी कह चुका हूं कि उनकी जैसी काबिलियत किसी में नहीं है। उनकी धीमी गति की गेंद को समझना मुश्किल है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मरे, वावरिंका और मुगुरुजा क्वार्टर फाइनल में