Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

6 साल बाद FIFA Ranking के टॉप 100 में शुमार हुई भारतीय फुटबॉल टीम

Advertiesment
हमें फॉलो करें 6 साल बाद FIFA Ranking के टॉप 100 में शुमार हुई भारतीय फुटबॉल टीम
, शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (14:08 IST)
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने FIFA Ranking में 99वां स्थान हासिल करते हुए गुरुवार को फीफा विश्व कप 2026 के क्वालीफायर में जगह बना ली।अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (FIFA) की नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, भारतीय टीम 1208.69 अंकों के साथ तालिका में मॉरिशियाना को पछाड़कर 99वें स्थान पर आ गयी है।

भारत ने पिछले एक महीने में इंटरकॉन्टिनेंटल कप और सैफ चैंपियनशिप के खिताब जीतकर रैंकिंग में सुधार किया। इस सुधार के साथ भारत फीफा रैंकिंग में एशिया की 18वीं टीम होने के नाते विश्व कप 2026 क्वालीफायर के दूसरे पॉट में पहुंच गया।

भारतीय टीम दूसरे पॉट में सबसे निचली रैंक वाली टीम होगी और विश्व कप क्वालीफायर में 10 से 17 के बीच रैंक वाली एशियाई टीमों से नहीं भिड़ेगी। इसका प्रभावी रूप से मतलब यह है कि भारत ऐसे ग्रुप में होगा जिसमें दो अन्य टीमें भारत से कम रैंक वाली होंगी।एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के फीफा क्वालीफायर का पहला दौर अक्टूबर 2023 में शुरू होगा। पहले चरण के मैच 12 अक्टूबर को और दूसरे चरण के मैच 17 अक्टूबर को निर्धारित हैं।
webdunia

दूसरी एशियाई टीमों के यह रहे हाल

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने गुरुवार को 2018 के बाद पहली बार फीफा रैंकिंग में शीर्ष 99 में प्रवेश किया। टीम सैफ चैम्पियनशिप खिताब की बदौलत एक पायदान के फायदे से 99वें स्थान पर पहुंच गई।

लेबनान को भी दो पायदान का फायदा हुआ जिससे वह भारत से बिलकुल नीचे 100वें स्थान पर मौजूद है जबकि कुवैत चार पायदान की छलांग से गुरुवार को जारी ताजा फीफा रैंकिंग में 137वें स्थान पर पहुंच गया।

पश्चिम एशियाई देश लेबनान और कुवैत को सैफ चैम्पियनशिप के लिए आमंत्रित किया गया था ताकि टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा का स्तर मजबूत रहे।भारत के अब 1208.69 अंक हो गये हैं।

भारत की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 रही है जो टीम ने 1996 में हासिल की थी। टीम 1993 में भी 99वें स्थान पर पहुंची थी जबकि 2017 और 2018 में 96वां स्थान हासिल करने में सफल रही थी। पिछले महीने टीम 100वें स्थान पर थी।

विश्व चैम्पियन अर्जेंटीना की शीर्ष पर बादशाहत कायम है जिसके बाद फ्रांस, ब्राजील, इंग्लैंड और बेल्जियम की टीम मौजूद हैं।एशिया में जापान 20वें स्थान से शीर्ष पर है जबकि ईरान (22वीं रैंकिंग), आस्ट्रेलिया (27), कोरिया (28) और सऊदी अरब (54) शीर्ष पांच में शामिल अन्य टीम हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहित ने यशस्वी से कहा, 'टेंशन मत ले आराम से खेल', स्टंप माइक में कैद हुई आवाज (Video)