Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीमा पूनिया का डोप परीक्षण होगा

हमें फॉलो करें सीमा पूनिया का डोप परीक्षण होगा
पटियाला , गुरुवार, 8 मार्च 2018 (16:28 IST)
पटियाला। चक्का फेंक खिलाड़ी सीमा पूनिया का राष्ट्रमंडल खेलों से पहले प्रतियोगिता के इतर डोप परीक्षण किया जाएगा, क्योंकि यहां 22वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान उनका परीक्षण नहीं हो सका था। सीमा ने यहां 5 मार्च को प्रतियोगिता के पहले दिन चक्का फेंक में 61।05 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया था लेकिन नाडा अधिकारियों के नहीं पहुंचने के कारण उनका डोप टेस्ट नहीं हो सका था। नाडा अधिकारी 6 मार्च को पहुंचे लेकिन तब तक सीमा यहां से जा चुकी थीं।

नाडा ने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ को कहा था कि वह सीमा से संपर्क कर बताए कि उनका परीक्षण कहां किया जा सकता है? जिस पर एएफआई ने अमल किया और नाडा अधिकारी सीमा के परीक्षण के लिए सोनीपत रवाना हो रहे हैं। राष्ट्रीय शिविर से जुड़े एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि हमने नाडा को सीमा का हरियाणा का पता दे दिया है, जहां से अधिकारी परीक्षण के लिए उनका नमूना ले सकते है।

नाडा अधिकारी यहां (फेडरेशन कप) 1 दिन देर से पहुंचे। सीमा के लिए उनके आने का इंतजार करना जरूरी नहीं था। यह उसकी गलती नहीं है। इस स्वर्ण पदक के साथ 34 साल की सीमा ने राष्ट्रमंडल खेलों का टिकट भी हासिल किया। एएफआई ने इस स्पर्धा के लिए क्वालीफाइंग मानक 59 मीटर रखा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ए सेंचुरी इज़ नॉट इनफ में सौरव गांगुली ने खोले अपने राज