Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना वायरस के कारण 124 वर्षों में पहली बार रद्द की गई बोस्टन मैराथन

हमें फॉलो करें कोरोना वायरस के कारण 124 वर्षों में पहली बार रद्द की गई बोस्टन मैराथन
, शुक्रवार, 29 मई 2020 (13:45 IST)
न्यूयार्क। कोरोना वायरस के कारण बोस्टन मैराथन को पिछले 124 वर्षों के इतिहास में पहली बार रद्द कर दिया गया है। बोस्टन के मेयर मार्टी वाल्श ने कहा कि यह मशहूर मैराथन स्वास्थ्य कारणों के कारण 14 सितंबर को भी आयोजित नहीं की जाएगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसका आयोजन अप्रैल में होना था लेकिन इसे सितंबर तक स्थगित कर दिया गया था। 
 
वाल्श ने कहा, ‘बड़ी संख्या में लोगों को एक दूसरे के करीब लाए बिना दौड़ का वास्तविक प्रारूप बनाए रखने का कोई तरीका नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘जबकि हमारा लक्ष्य और उम्मीदें आगे बढ़ना और अपनी अर्थव्यवस्था को ढर्रे पर लाने के लिए वायरस के प्रसार को रोकना है तब 14 सितंबर या साल में किसी भी समय इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन जिम्मेदारी भरा या यथार्थवादी नहीं होगा।’ 
 
बोस्टन मैराथन का 1897 से लगातार आयोजन होता रहा है और वह विश्व में सबसे लंबे समय तक लगातार चलने वाली मैराथन है। अमेरिका में इस साल के आखिर में 11 अक्टूबर को शिकागो मैराथन और एक नवंबर को न्यूयार्क मैराथन का आयोजन होगा। इनके बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मार्क वुड ने कहा, सीमित ओवरों के बजाय टेस्ट खेलना पसंद करूंगा