Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पिंकी जांगड़ा बनीं पेशेवर मुक्‍केबाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Boxer Pinky Jangra
, मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (17:09 IST)
नई दिल्ली। पूर्व विश्व चैंपियन एल सरिता देवी के नक्शेकदमों पर चलते हुए राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज पिंकी जांगड़ा ने भी पेशेवर बनने का फैसला किया है लेकिन वह अपने एमेच्योर करियर को अलविदा नहीं कहेंगी। 
इस पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन ने स्पोर्टी बाक्सिंग प्रालि के साथ करार किया है जो भारत में पेशेवर मुक्केबाजों को लाइसेंस प्रदान करने वाली संस्था भारतीय मुक्केबाजी परिषद (आईबीसी) का व्यावसायिक विभाग है। पिंकी अभी यहां राष्ट्रीय शिविर में अभ्‍यास कर रही हैं लेकिन अब वह रोहतक में राष्ट्रीय मुक्केबाजी अकादमी में अभ्‍यास करेंगी जहां आईबीसी ने महिला मुक्केबाजों के लिए शिविर लगा रखा है। 
 
पिंकी ने कहा, मैंने पेशेवर बनने का फैसला किया है लेकिन मैं अपने एमेच्योर करियर को भी अलविदा नहीं कहूंगी। मैंने अब भी अगले साल एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में खेलने का सपना संजोया है। मैंने मजबूती और दमखम बढ़ाने के लिए पेशेवर बनने का फैसला किया। (भाषा)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धनबल पर क्रिकेट चलाने वालों के घमंड का किला ढह गया