Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 3 April 2025
webdunia

पाब्लो क्यूवास की ब्राजील ओपन में खिताबी हैट्रिक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Brazil Open Tennis Tournament
, मंगलवार, 7 मार्च 2017 (20:20 IST)
साओ पाउलो। उरूग्वे के पाब्लो क्यूवास ने वर्षा के कारण 24 घंटे तक टले फाइनल मुकाबले में स्पेन के एलबर्ट रामोस विनोलास को 6-7, 6-4, 6-4 से हराकर लगातार तीसरी बार ब्राजील ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है।
        
पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला लगातार बारिश से प्रभावित रहा और रविवार रात को मैच को 7-6, 3-3 के स्कोर पर रोक देना पड़ा और अंतत: यह मैच 24 घंटे की देरी के बाद जाकर समाप्त हुआ। मैच के पुन: शुरू होने पर विश्व के 33वें नंबर के खिलाड़ी ने दूसरा सेट 6-4 से जीता और फिर तीसरा सेट भी इसी अंतर से जीत दूसरी सीड स्पेनिश खिलाड़ी को खिताब से वंचित कर दिया।
           
24वीं रैंकिंग एलबर्ट और क्यूवास के बीच यह फाइनल मुकाबला करीब तीन घंटे तक चला और क्यूवास ने जीत के साथ अपने करियर का छठा खिताब जीत लिया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बदलने वाले हैं क्रिकेट के नियम, मिलेगा रेड कार्ड