Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बीएसएनएल टे‍बल टेनिस चैंपियनशिप, जनकराज, शैली ने जीते स्वर्ण

हमें फॉलो करें बीएसएनएल टे‍बल टेनिस चैंपियनशिप, जनकराज, शैली ने जीते स्वर्ण
, शनिवार, 6 जनवरी 2018 (19:13 IST)
इंदौर। अभय प्रशाल में 17वीं अखिल भारतीय बीएसएनएल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में असम के जनकराज तथा महिला वर्ग में पंजाब की शैली धवन ने एकल वर्ग के स्वर्ण पदक जीत लिए। मेजबान मप्र ने इस स्पर्धा में तीन स्वर्ण तथा एक रजत पदक जीता।


पुरुष वर्ग का फाइनल बेहद रोमांचक रहा। जनकराज तथा असम के ही पंकज चूटिया ने बेहद आक्रामक खेल की दावत देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। असम का घरू मुकाबला होने के तथा एक-दूसरे की कमजोरियों को अच्छे से जानने के कारण संघर्ष अपने चरम पर रहा। अंत में जनकराज ने यह कड़ा मुकाबला 4-3 से 4-11, 11-4, 9-11, 6-11, 12-10, 11-8, 11-07 से जीतकर पहली बार बीएसएनएल चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया।

कांस्य पदक गुजरात के ही कुणाल पटेल ने गुजरात के ही मलय पारिख को 3-0 से परास्त कर अर्जित किया। इसके पूर्व खेल गए महिला एकल फाइनल में पंजाब की शैली धवन ने बेहद आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए उत्तराचंल की भावना पंत को 8-11, 11-7, 11-5, 11-7, 11-7 (4-1) से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीत लिया। कांस्य पदक गुजरात की गौरी वैध्य ने मप्र की शिखा महाडिक को 3-1 से पराजित कर जीता।

वेटरंस एकल में मेजवान मप्र के अशोक इंगले को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। आंध्रप्रदेश के सूर्या प्रकाश ने अशोक इंगले को 3-0 से 11-7, 11-6, 11-5 से आसानी से परास्त कर स्वर्ण पदक जीत लिया। विजेताओं को सुजाता तपन रे डायरेक्टर एचआर नई दिल्ली, बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. गणेशचन्द्र पांडेय ने पुरुस्कृत किया।

विशेष अतिथि के रूप में जीएम एचआर एके मुकाती, जीएम फाइनेंस रत्नाबाबू, सांसद प्रतिनिधि रामस्वरूप मूंदडा टेबल टेनिस एसोसिएशन के चेयरमैन ओम सोनी, मप्र महिला दूरसंचार कल्याण संगठन की अध्यक्ष अर्चना पांडेय, सुरेश बाबू प्रजापति, पीजीएम, एमआर रावत, पीजीएम झोनल इंदौर, ज्वाइंट जीएम पंकज उपाध्याय, उपमहाप्रबंधक वित्त एवी पराते सहित सभी यूनियंस और फोरम के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

प्रारंभ में इंदौर में हुई बस दुर्घटना में मृत बच्चों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धां‍जलि देते हुए इस अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त किए गए। इस अवसर पर एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया। आयोजन का संचालन अशोक दशोरा ने किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चेन्नइयिन एफसी के कोच पर तीन मैचों के लिए निलंबन