Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट : क्वितोवा, वोज्नियाकी, ज्वेरेव तीसरे दौर में

Advertiesment
हमें फॉलो करें फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट : क्वितोवा, वोज्नियाकी, ज्वेरेव तीसरे दौर में
, गुरुवार, 31 मई 2018 (21:03 IST)
पेरिस। दूसरी वरीय डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी ने स्पेन की जॉर्जिना गार्सिया पेरेज को लगातार सेटों में 6-1, 6-0 से हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि 8वीं वरीय पेत्रा क्वितोवा तथा विश्व में 3रे नंबर के खिलाड़ी एलेक्सांद्र ज्वेरेव ने भी दूसरे दौर में आसान जीत दर्ज की।
 
 
महिला एकल में 8वीं वरीय क्वितोवा ने स्पेन की लारा अरुआबारीना को लगातार सेटों में 6-0, 6-4 से पराजित किया। अन्य मैचों में 26वीं वरीय चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा ने रूस की एकातेरिना माकारोवा को 6-4, 6-2 से, 13वीं सीड अमेरिका की मैडिसन की ने हमवतन कैरोलीन डोलेहाइड को 6-4, 6-1 से पराजित किया।
 
21वीं सीड जापान की नाओमी ओसाका ने कजाखिस्तान की जरीना डियास को 6-4, 7-5 से, 10वीं सीड अमेरिका की स्लोयेन स्टीफंस ने पोलैंड की मैगडेलेना फ्रेच को 6-2, 6-2 से हराया, वहीं 23वीं वरीय कार्ला सुआरेज नवारो को गैरवरीय मारिया सकारी ने लगातार सेटों में 7-5, 6-3 से हराकर बाहर कर दिया। वरीय खिलाड़ियों में 32वीं सीड फ्रांस की एलाइज कार्नेट भी हारकर बाहर हो गई हैं।
 
पुरुष एकल के दूसरे दौर में दूसरी वरीय तथा विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव ने भी विजयी लय बरकरार रखते हुए सर्बिया के डुसान लाजोविच को 5 सेटों के कड़े संघर्ष में 2-6, 7-5, 4-6, 6-1, 6-2 से हराकर तीसरे दौर का टिकट कटाया। दूसरे दौर के मुकाबलों में 8वीं वरीय डेविड गोफिन ने फ्रांस के कोरेनटिन मोतेत को 7-5, 6-0, 6-1, 32वीं वरीय फ्रांस के गाएल मोंफिल्स ने मार्टिन क्लिजान को 6-2, 6-4, 6-4 से लगातार सेटों में हराकर तीसरे दौर का टिकट कटा लिया।
 
13वीं वरीय राबर्टा बतिस्ता अगुत ने सैंटियागो गिराल्डो को 6-4, 7-5, 6-3 से हराया। चौथी वरीय बुल्गारिया के ग्रेगोर दिमित्रोव ने अमेरिका के जेयर्ड डोनाल्डसन को 6-7, 6-4, 4-6, 6-4, 10-8 से हराया। फ्रांस के जॉइल्स सिमोन ने भी 12वीं वरीय अमेरिका के सैम क्वेरी को 1-6, 7-6, 6-4, 6-1 से हराकर बाहर कर दिया। इससे पहले पहले दौर के मैच में 17वीं वरीय चेक गणराज्य के टॉमस बेर्दिच को फ्रांस के जर्मी चार्डी ने 5 सेटों के कड़े संघर्ष में 7-6, 7-6, 1-6, 5-7, 6-2 से हराकर बाहर कर दिया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एचएस प्रणय अपनी सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन रैंकिंग पर, बी. साई प्रणीत का 18वां स्थान बरकरार