Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डोप परीक्षण में फिर से विफल रहे कार्टर

हमें फॉलो करें डोप परीक्षण में फिर से विफल रहे कार्टर
किंग्सटन , शनिवार, 4 जून 2016 (12:10 IST)
किंग्सटन। वर्ष 2008 बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जमैका के धावक नेस्टा कार्टर डोप टेस्ट के पुन: परीक्षण में भी विफल रहे हैं जिससे वे अपना पदक गंवा भी सकते हैं। 
 
जमैका ओलंपिक संघ (जेओए) के अनुसार कार्टर के 'ए' नमूने के पुनः परीक्षण में प्रतिबंधित पदार्थ मिथाइल एक्सानियामिन के अंश पाए गए हैं जबकि 'बी' नमूने के पुनः परीक्षण के नतीजे का पता नहीं चल पाया है। 
 
बीजिंग में जमैका की 4 गुना 100 मीटर रिले टीम की तरफ से 30 वर्षीय कार्टर ने पहला चरण दौड़ा था। 37.10 सेकंड के विश्व रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली इस टीम में उसेन बोल्ट, माइकल फ्रेटर और असाफा पावेल भी शामिल थे। इसमें त्रिनिदाद और टोबेगो दूसरे जबकि जापान तीसरे स्थान पर रहा था। 
 
कार्टर वर्ष 2011, 2013 और 2015 की विश्व चैंपियनशिप में जमैका को स्वर्ण पदक दिलाने वाली टीम के भी सदस्य थे। अगर कार्टर पर प्रतिबंध लगता है तो टीम के सदस्य रहे उसेन बोल्ट को अपना रिले स्वर्ण गंवाना पड़ सकता है। पहले भी किसी सदस्य के डोप में पकड़े जाने पर पूरी टीम को पदक से हाथ धोना पड़ा है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सार्वकालिक महान मुक्केबाज मोहम्मद अली : प्रोफाइल