Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गली-गली में फुटबॉल को बढ़ावा देना चाहती है केंद्र सरकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Other Sports News
नई दिल्ली , बुधवार, 27 जुलाई 2016 (16:48 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि वह अगले साल होने वाले 'फीफा वर्ल्ड कप' के साथ ही देश में गली-गली में फुटबॉल का प्रचार करना चाहती है।
खेल एवं युवा मामलों के मंत्री विजय गोयल ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं कहा है कि क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी और खो-खो जैसे खेलों को भी प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
 
गोयल ने फुटबॉल को देश में लोकप्रिय बनाने की सरकार की मंशा का इजहार करते हुए कहा कि अगले साल पूरे देश में गली-गली में फुटबॉल को बढ़ावा दिया जाएगा तथा साथ ही कहा कि इस साल देश में ब्रिक्स फुटबॉल अंडर-17 टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि अगले साल फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के मद्देनजर देश में इस खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए सरकार कदम उठाएगी। उल्लेखनीय है कि भारत में इस वर्ष होने वाली 8वीं ब्रिक्स शिखर बैठक के अवसर पर ब्रिक्स फुटबॉल टूर्नामेंट का ऐतिहासिक पहला एडिशन भारत में आयोजित किया जाएगा।
 
इससे पूर्व तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य ने देश में फुटबॉल की खराब हालत का मुद्दा उठाया और कहा कि भारत फुटबॉल रैंकिंग में 166वें स्थान पर चला गया है और फुटबॉल खेल संघ इस खेल को बढ़ावा देने के लिए कुछ नहीं कर रहा है। उन्होंने मंत्री से फुटबॉल के खेल को बचाने की अपील की। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम पहुंची किंगस्टन