Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सत्येन, सुतिर्था, रौनित, एस.सेल्वाकुमार चैम्पियन बने

Advertiesment
हमें फॉलो करें Central India Table Tennis
, गुरुवार, 22 जून 2017 (20:56 IST)
इंदौर। म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में अभय प्रशाल में अयोजित इलेवन स्पोट्‌र्स सेंट्रल इंडिया राष्ट्रीय   रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा 2017 के पुरुष वर्ग का खिताब प्रथम वरियता प्राप्त जी सत्येन (पी.एस.पी.बी) ने तथा महिला वर्ग का खिताब सुतिर्था मुखर्जी (पं. बंगाल) ने जीत लिया। 
 
पुरुष वर्ग के फायनल मुकाबलें में जी सत्येन ने अर्जुन घोष (पं. बंगाल) को 11-5, 11-6, 11-6, 11-2 से परास्त कर खिताब पर कब्जा किया। इसके पूर्व खेले गए सेमीफायनल मुकाबलो में जी सत्येन (पी.एस.पी.बी) ने हरमित देसाई (पी.एस.पी.बी) को 4-2 से तथा अर्जुन घोष (पं. बंगाल) ने राजमंडल (आर.बी.आई) को 4-1 से पराजित किया।
 
महिला वर्ग के खिताबी मुकाबले में द्वितीय वरियता क्रम की सुतिर्था मुखर्जी (पं.बंगाल) ने श्रीजा अकुला (तेलंगाना) को 11-4, 5-11, 11-6, 11-4, 12-10 से परास्त कर खिताब जीत लिया। सेमिफायनल में श्रीजा अकुला (तेलंगाना) ने प्रथम शीर्षक्रम प्राप्त मधुरिका पाटकर (पी.एस.पी.बी) को 4-3 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। दूसरे सेमीफायनल में सुतिर्था मुखर्जी (पं. बंगाल) ने टेकमे सरकार (आर.एस.पी.बी) को 4-3 से पराजित किया। 
 
यूथ बालक वर्ग का खिताब रौनित भांजा (पं. बंगाल) ने मानव ठक्कर (पी.एस.पी.बी) को 11-8, 9-11, 11-7, 12-14, 11-8, 14-12 से संघर्षपूर्ण मुकाबलें में पराजित कर खिताब अर्जित किया। इसके पूर्व सेमिफायनल में रोनित ने सानिश अंबेकर (महाराष्ट्र) को 4-0 से तथा मानव ने आर. कोटियान (आर.एस.पी.बी)  को 4-3 से हराया।
 
यूथ बालिका वर्ग में एस. सेल्वाकुमार (तमिलनाडु) ने अर्चना कामथ (पी.एस.पी.बी) को 11-9, 9-11, 11-7, 11-8, 7-11, 6-11, 11-8 को पराजित कर खिताब जीता। सेमीफायनल में सेल्वाकुमार ने मोमिता दत्ता को (पं. बंगाल) को एवं अर्चना ने प्रियदर्शीनी (पं. बंगाल) को हराया।
 
स्पर्धा के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के महासचिव एम.पी. सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा एशियन टेबल टेनिस यूनियन के कोषाध्यक्ष एवं टीटीएफआय के सलाहकार धनराज चौधरी की अध्यक्षता में पुरस्कृत किया गया। म.प्र टेबल टेनिस के आजीवन अध्यक्ष पद्‌मश्री अभय छजलानी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
 
इस अवसर पर अर्जुन अवॉर्डी तथा पूर्व राष्ट्रीय विजेता वी. चंद्रशेखर, म.प्र टेबल टेनिस संगठन के चेयरमेन ओम सोनी, नरेन्द्र कौशिक जयेश आचार्य भी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत रजत शर्मा, रिंकू आचार्य, शरद गोयल, प्रमोद गंगराड़े, गौरव पटेल, अमित कोटिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन नीलेश वेद ने किया तथा आभार आर.सी. मौर्या ने माना। स्पर्धा में जूनियर, सब जूनियर एवं कैडेट वर्ग के मुकाबले 23 एवं 24 जून को खेले जाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली ने हटाया कुंबले का स्वागत करने संबंधी ट्वीट