Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2 लगातार खिताब हारने के बावजूद चिराग और सात्विक की जोड़ी नंबर 1

बैडमिंटन रैंकिंग में सात्विक-चिराग फिर शीर्ष पर

हमें फॉलो करें Satvik Chirag

WD Sports Desk

, बुधवार, 24 जनवरी 2024 (12:42 IST)
पिछले दो खिताबी हार मलेशिया ओपन और इंडिया ओपन हारने के बावजूद भी भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी मंगलवार को बीडब्ल्यूएफ पुरुष युगल बैडमिंटन रैंकिंग में फिर शीर्ष पर पहुंच गई।

एशियाई खेलों की चैम्पियन सात्विक-चिराग की जोड़ी मलेशिया ओपन सुपर 1000 और इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंटों में उपविजेता रही थी। दोनों पिछले वर्ष हांगझोउ एशियाई खेलों में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद पहली बार शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचे।
webdunia

इंडिया ओपन फाइनल में उन्हें विश्व चैम्पियन कांग मिन युक और सिओ सांग जाए ने हराया। अन्य भारतीयों में एच एस प्रणय आठवें नंबर पर पहुंच गए जबकि लक्ष्य सेन, किदाम्बी श्रीकांत और प्रियांशु राजावत क्रमश: 19वें, 25वें और 30वें स्थान पर बने हुए हैं।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु महिला एकल रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं।वहीं महिला युगल में तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी 20वें नंबर पर हैं, उनके बाद ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद 22वें स्थान पर हैं। मिश्रित युगल में रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी 41वें नंबर पर हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली की जगह मध्यप्रदेश के इस खिलाड़ी को मिली टीम में एंट्री, उठे सवाल