इन्दौर। एमजीएम स्कूल जालंधर की मेजबानी में आयोजित 16वीं भाई गोविंद परेचा स्मृति अंडर-19 क्रिकेट स्पर्धा 24 से 27 सितंबर तक आयोजित की जा रही है। इस स्पर्धा में क्रिश्चियन एमिनेंट स्कूल की टीम भी भाग ले रही है।
विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती गटरूड़ ओल्गा मीर ने बताया कि इस स्पर्धा में हर प्रदेश से एक टीम को आमंत्रित किया जाता है और मध्यप्रदेश से यह मौका क्रिश्चियन एमिनेंट को मिला है।
इस दौरे हेतु टीम की कमान प्रत्नेश शर्मा को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान भूपेन्द्र भदौरिया हैं। कोच की जिम्मेदारी संतोष नायर निभाएंगे। टीम बुधवार को दोपहर 11 बजे जालंधर के लिए रवाना होगी।