Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मीराबाई के कोच विजय और पंत के कोच तारक बनेंगे द्रोणाचार्य

हमें फॉलो करें मीराबाई के कोच विजय और पंत के कोच तारक बनेंगे द्रोणाचार्य
नई दिल्ली , सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (16:47 IST)
नई दिल्ली। विश्व चैंपियन महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू के कोच विजय शर्मा और युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कोच तारक सिन्हा के नाम की प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए सिफारिश की गई है जिस पर अंतिम फैसला केंद्रीय खेल मंत्रालय को लेना है।
 
 
रिटायर्ड जस्टिस मुकुल मुद्गल की अगुवाई में रविवार को चयन समिति की बैठक हुई जिसमें द्रोणाचार्य (नियमित),ध्यानचंद और द्रोणाचार्य (लाइफटाइम) पुरस्कार मिलने वालों के नामों की सिफारिश की गई। द्रोणाचार्य पुरस्कारों के लिए विश्व चैंपियन महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू के कोच विजय शर्मा और जाने माने क्रिकेट कोच तारक सिन्हा के नाम की सिफारिश की गई है। 
 
चयन समिति ने इनके अलावा मुक्केबाजी कोच सीए कटप्पा, टेबल टेनिस कोच श्रीनिवास राव, क्लेरेन्स लोबो (हॉकी) और जीवन शर्मा (जूडो) के नाम की भी द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए सिफारिश की है। ध्यानचंद अवॉर्ड के लिए भरत छेत्री (हॉकी), सत्यदेव प्रसाद (तीरंदाजी), दादू चौगले (कुश्ती) और बॉबी अलॉयसियस (एथलेटिक्स) के नामों की भी सिफारिश की गई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूएस ओपन विजेता नाओमी बोली, जीत के बाद आंखों का नम होना स्वाभाविक