Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CWG 2018 : भारत ने इंग्लैंड को हराया, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से टक्कर

हमें फॉलो करें CWG 2018 : भारत ने इंग्लैंड को हराया, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से टक्कर
, बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (17:44 IST)
गोल्ड कोस्ट। भारत ने गजब का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की मजबूत टीम को बेहद रोमांचक मुकाबले में बुधवार को 4-3 से पराजित कर 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के पूल बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। भारत की 4 मैचों में यह तीसरी जीत रही और वह 10 अंकों के साथ पूल बी की तालिका में चोटी पर रहा। इंग्लैंड 4 मैचों में 7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गईं। गत 2 बार के उपविजेता भारत का सेमीफाइनल में पूल ए की दूसरे नंबर की टीम न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा जबकि इंग्लैंड का पूल ए की नंबर एक टीम और पिछले 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। भारत को ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में भिड़ने से बचने के लिए इंग्लैंड को हर हाल में हराना था और मनप्रीत सिंह की सेना ने यह कामयाबी हासिल कर ली। भारतीय पुरुष टीम तो सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से बच गई लेकिन भारतीय महिला टीम का गुरुवार को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। पुरुष सेमीफाइनल 13 अप्रैल को खेले जाएंगे। मैच काफी रोमांचक रहा और पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।

इंग्लैंड ने 17वें मिनट में डेविड कोंडोन के मैदानी गोल से बढ़त बनाई। इंग्लैंड ने इस बढ़त को आधे समय तक बरकरार रखा। भारत ने काफी कोशिशें कीं लेकिन उसे सफलता हाथ नहीं लगी। आखिर कप्तान मनप्रीत ने 33वें मिनट में बेहतरीन गोल कर भारत को बराबरी पर ला दिया। पहले 3 क्वार्टर तक स्कोर 1-1 से बराबर था। आखिरी 10 मिनट में रोमांचक खेल हुआ और इस दौरान दोनों टीमों ने 5 गोल दागे। भारत को 51वें मिनट में रूपिंदर ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर बढ़त दिला दी।

इंग्लैंड ने जवाबी प्रहार किए और 52वें और 56वें मिनट में गोल कर बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड के लिए दूसरा गोल लियाम एंसेल ने और तीसरा गोल सैम वार्ड ने किया। जब लग रहा था कि मुकाबला हाथ से निकल जाएगा कि तभी 59वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर वरुण ने बराबरी का गोल दाग दिया। भारत ने इंग्लैंड पर दबाव बनाए रखा और मनदीप सिंह ने डी के बाहर से मिले पास को डिफ्लेक्ट कर गोल में पहुंचा दिया। रिप्ले देखने के बाद यह साफ था कि गेंद मनदीप की स्टिक से डिफ्लेक्ट होकर गोल में गई है। आखिरी मिनट में भारतीय खिलाड़ी गेंद को अपने गोल से बाहर धकेलने के प्रयास में लगे हुए थे। इंग्लैंड ने आखिरी कोशिश की और गेंद भारतीय डी में पहुंचाकर रेफरल मांग लिया जिसे खारिज कर दिया गया और भारत ने रोमांचक मैच जीत लिया। 
 
महिला टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से : भारतीय महिला टीम गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल में विश्व की 5वें नंबर की टीम और मेजबान ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए यह मुकाबला जीतना होगा। भारत अपने पूल में दूसरे स्थान पर रहा जिससे उसे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना पड़ रहा है। कप्तान रानी और कोच हरेंद्र सिंह ने विश्वास व्यक्त किया है कि टीम ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठा से प्रभावित हुए बिना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.45 बजे खेला जाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CWG 2018 : स्वर्णिम हैट्रिक के लिए उतरेंगे पहलवान सुशील