Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना महामारी ने सिखाया कि प्रकृति से खिलवाड़ कभी नहीं करें : समीर वर्मा

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोना महामारी ने सिखाया कि प्रकृति से खिलवाड़ कभी नहीं करें : समीर वर्मा
, सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (15:15 IST)
नई दिल्ली। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुए अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट ने लोगों को प्रकृति का सम्मान करना और उसके साथ खिलवाड़ नहीं करने का सबक दिया है। 
 
भारत में कोरोना महामारी से 500 से अधिक लोग मारे गए हैं और 17000 से अधिक संक्रमित हैं। दुनिया भर में इससे 165000 से अधिक मौते हो चुकी हैं और 24 लाख से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हैं। 
 
समीर ने कहा, ‘हम भौतिक चीजों के पीछे भागते रहते हैं लेकिन दुनिया भर में जारी लॉकडाउन ने हमें सिखा दिया है कि कुदरत के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि जब यह संकट टल जाएगा तो लोगों का नजरिया बदल जाएगा। हमें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे प्रकृति को नुकसान पहुंचे।’
 
उन्होंने कहा, ‘यह हर किसी के पास अपने खेल का अवलोकन करके उस पर काम करने का समय है। कई बार खेलते समय ऐसे पल आते हैं जब हम मानसिक रूप से कमजोर होते हैं। इस बार उन गलतियों को सुधार सकते हैं और मानसिक तौर पर अधिक मजबूत हो। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब ईशांत की सीखने की ललक से प्रभावित हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज गिलेस्पी