Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CTL में ‘दिल्ली ड्रीम्स’ के सह मालिक बने अजय देवगन

हमें फॉलो करें CTL में ‘दिल्ली ड्रीम्स’ के सह मालिक बने अजय देवगन
, शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2014 (17:54 IST)
नई दिल्ली। भारत के दिग्गज खिलाड़ी विजय अमृतराज की चैम्पियन्स टेनिस लीग (सीटीएल) की बहुप्रतीक्षित दिल्ली टीम ‘दिल्ली ड्रीम्स’ शुक्रवार को लांच की गई, जिसके सह मालिक बालीवुड स्टार अजय देवगन होंगे।
दिल्ली ड्रीम्स को 17 से 26 नवंबर तक होने वाली इस लीग के फाइनल की मेजबानी भी सौंपी गई है। टीम अपने मैचों की मेजबानी आरके खन्ना टेनिस परिसर में करेगी।
 
अजय देवगन ने फर्स्ट सर्व स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संजीव कस्सल के साथ मिलकर दिल्ली टीम खरीदी है। कस्सल स्वयं भी टेनिस खिलाड़ी रहे हैं।
 
दिल्ली की टीम में पूर्व फ्रेंच ओपन चैम्पियन और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के युआन कालरेस फरेरो, दुनिया की पूर्व नंबर एक महिला खिलाड़ी सर्बिया की एलेना यांकोविच, दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन और भारत के सनम सिंह शामिल है। इसके अलावा टीम में दो जूनियर खिलाड़ियों करमन कौर थांडी और गरवित बत्रा को भी शामिल किया गया है।
 
प्रत्एक टीम में दुनिया की शीर्ष 25 पुरूष और महिला खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वाइल्ड कार्ड के जरिए आयोजकों एक पुरूष और एक महिला खिलाड़ी को ड्राफ्ट में शामिल किया जिसमें दिग्गज खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस और मार्कोस बगदातिस शामिल हैं। बगदातिस पुणे टीम में फिलिप कोहलश्रेबर की जगह लेंगे।
 
दिल्ली ड्रीम्स के लांच के मौके पर अमृतराज ने कहा कि टूर्नामेंट 17 से 26 नवंबर तक चलेगा और इस दौरान 10 दिन में 13 मैच खेले जाएंगे। छह शहरों के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता के फाइनल की मेजबान दिल्ली करेगा। 
 
अमृतराज ने कहा कि टूर्नामेंट में उत्तर और दक्षिण क्षेत्र के दो ग्रुप बनाए गए हैं और प्रत्एक ग्रुप में तीन तीन टीमें होंगी। प्रत्एक ग्रुप से शीर्ष टीम फाइनल में जगह बनाएगी। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली छह टीमें दिल्ली के अलावा मुंबई, चेन्नई, बेंगलूर, पुणे और चंडीगढ़ से होंगी। दिल्ली टीम के सह मालिक कस्सल ने टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई और अपनी टीम केा काफी मजबूत बताया।
 
कस्सल ने कहा कि हमारे पास फरेरो और यांकोविच के रूप में दुनिया के दो पूर्व नंबर एक खिलाड़ी हैं। हमारे पास दुनिया की 18वें नंबर का मौजूदा खिलाड़ी केविन एंडरसन भी है। वह छह फुट आठ इंच का है और दिल्ली का कोर्ट उसके अनुकूल होगा।

इसके अलावा हमारी टीम में सनम सिंह है जिसने दिल्ली में काफी टेनिस खेला है और यहां के कोर्ट से काफी अच्छी तरह वाकिफ है। इस मौके पर अजय देवगन मौजूद नहीं थे लेकिन उन्होंने वीडियो संदेश में कहा कि उनकी टीम ‘दिल्ली ड्रीम्स’ विरोधी टीमों के लिए ‘बुरा सपना’ बनेगी।
 
वाइल्ड कार्ड से खिलाड़ी को शामिल करने से जुड़े सवाल पर अमृतराज ने कहा कि कभी कभी शीर्ष 25 में शामिल कुछ खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हो पाते। इसके अलावा कई बार किसी साल खराब प्रदर्शन के कारण अच्छे खिलाड़ी की रैंकिंग में गिरावट आ सकती है और वह शीर्ष 25 से बाहर जा सकता है। इसलिए हमने वाइल्ड कार्ड से ऐसे खिलाड़ी को चुना जो टूर्नामेंट का महत्व बढ़ा सकते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi