Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फेरर ने ग्रैंडस्लैम को अलविदा कहा, वावरिंका अमेरिकी ओपन के अगले दौर में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Grand Slam
न्यूयार्क , मंगलवार, 28 अगस्त 2018 (12:54 IST)
न्यूयार्क। अपने करीबी दोस्त गत चैंपियन रफेल नडाल से पहले दौर के मैच में पिछड़ने के बाद डेविड फेरर ने ग्रैंडस्लैम को अलविदा कह दिया जबकि एंडी मरे और स्टान वावरिंका ने जीत के साथ अमेरिकी ओपन में वापसी की।
 
 
दुनिया के पूर्व तीसरे नंबर के खिलाड़ी फेरर अब 148वीं रैंकिंग पर है। उन्होंने दूसरे सेट में 4-3 से बढ़त बनाने के बावजूद कोर्ट छोड़ दिया। बाएं पैर की चोट के कारण दो बार उन्हें मेडिकल सहायता लेनी पड़ी थी। पहला सेट नडाल ने 6-3 से जीता था।
 
फेरर ने कहा कि यह मेरा आखिरी ग्रैंडस्लैम है। मुझे दुख है कि मैं यह मैच पूरा नहीं कर सका। नडाल का सामना अब कनाडा के वासेक पोस्पिसिल से होगा। सेमीफाइनल में उनकी टक्कर अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन देल पोत्रो से हो सकती है जिन्होंने अमेरिका के डोनाल्ड यंग को 6-0, 6-3, 6-4 से हराया।
 
अब उनका सामना अमेरिका के डेनिस कुडला से होगा जिसने इटली के मातेओ बेरेतिनी को 6-4, 7-5, 6-2 से शिकस्त दी। वहीं मरे ने ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को 6-7, 6-3, 7-5, 6-3 से मात दी।
 
जनवरी में कूल्हे का ऑपरेशन कराने वाले मरे इस साल यह पांचवां टूर्नामेंट ही खेल रहे हैं। अब वह स्पेन के 31वीं वरीयता प्राप्त फर्नांडो वर्डास्को से खेलेंगे। दो साल पहले यहां खिताब जीतने वाले वावरिंका ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-3, 6-2, 7-5 से हराया। दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने अमेरिका के रियान हैरीसन को 7-6, 5-7, 4-6, 6-3, 6-4 से हराया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्स