Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डेविस कप से मरे हटे, पोइली-गास्के करेंगे फ्रांस का नेतृत्व

Advertiesment
हमें फॉलो करें डेविस कप से मरे हटे, पोइली-गास्के करेंगे फ्रांस का नेतृत्व
, मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (19:08 IST)
लंदन। ब्रिटेन के नंबर वन खिलाड़ी एंडी मरे कूल्हे की सर्जरी के बाद से चल रहे रिहैबिलिटेशन के मद्देनजर उज्बेकिस्तान के खिलाफ होने वाले डेविस कप प्लेऑफ से हट गए हैं जबकि स्पेन के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले डेविस कप सेमीफाइनल में रिचर्ड गास्के और लुकास पोइली को फ्रांस की टीम का नेतृत्व सौंपा गया है।
 
 
विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मरे गत सप्ताह ही यूएस ओपन से पेशेवर टेनिस में लौटे थे। लेकिन दूसरे राउंड में ही हारकर बाहर हो गए, जिसके बाद उन्होंने 14 से 16 सितंबर तक होने वाले डेविस कप के विश्व ग्रुप प्लेऑफ से हटने का फैसला किया है। स्कॉटिश मूल के मरे ने इंस्टाग्राम संदेश में कहा कि वह ग्लास्गो में होने वाले डेविस कप में ब्रिटिश टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
 
उन्होंने कहा, 'मेरे लिए स्काटलैंड में पेशेवर टेनिस खेलने का यह आखिरी मौका है। मैं अपनी टीम के साथ वहां होना चाहता था लेकिन मुझे चोट के कारण हटना पड़ रहा है। मेरे लिए यह भावुक करने वाला निर्णय है। मरे ने बताया कि उन्होंने डेविस कप में केवल युगल में खेलने की संभावनाओं पर भी चर्चा की थी लेकिन उन्हें सर्जरी के कारण रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है और कुछ सप्ताह तक उनके लिए खेलना संभव नहीं है।
 
वह डेविस कप में पूरी क्षमता के साथ नहीं खेल सकेंगे और अपने देश को निराश नहीं करना चाहते हैं। तीन बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन के अलावा काइल एडमंड भी डेविस कप से हट गए हैं। हालांकि डेन इवांस, कैमरन नोरी और जे क्लार्क के अलावा युगल विशेषज्ञ जेमी मरे और डोम इंगलोत ब्रिटेन की डेविस कप टीम में खेलेंगे।
 
वहीं अगले सप्ताह डेविस कप सेमीफाइनल में लुकास पोइली और रिचर्ड गास्के को फ्रांस की टीम का नेतृत्व सौंपा गया है जो स्पेन के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी। कप्तान यानिक नोहा ने मंगलवार को बताया कि फ्रेंच टीम में बेनाएट पेयर, निकोलस माहुत और जूलियन बेनेतू को शामिल किया गया है। फ्रांस पांच वर्षों में तीसरे फाइनल में पहुंचने के लिए खेलेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बजरंग का वादा, विश्व चैंपियनशिप में भी स्वर्णिम प्रदर्शन करूंगा