Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राफेल नडाल ने स्पेन को फाइनल में पहुंचाया, कनाडा से होगी खिताबी भिड़ंत

हमें फॉलो करें राफेल नडाल ने स्पेन को फाइनल में पहुंचाया, कनाडा से होगी खिताबी भिड़ंत
, रविवार, 24 नवंबर 2019 (16:20 IST)
मैड्रिड। राफेल नडाल ने फेलिसियानो लोपेज के साथ मिलकर निर्णायक टेनिस युगल मुकाबले में जीत हासिल की और सेमीफाइनल में ब्रिटेन को 2-1 से हराकर स्पेन को 2012 के बाद पहले डेविस कप फाइनल में पहुंचाया।

शनिवार को लोपेज एकल में काइल एडमंड से हार गए थे, जिससे स्पेन 0-1 से पिछड़ रहा था, लेकिन नडाल ने डान इवांस को हराने के बाद लोपेज के साथ मिलकर निर्णायक युगल मैच में जेमी मरे और नील स्कुपस्की की जोड़ी पर 7-6 7-6 से जीत हासिल की।

इस तरह 5 बार की चैंपियन स्पेन की टीम 2012 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची और अब टीम रविवार को फाइनल में कनाडा के सामने होगी जिसने दूसरे सेमीफाइनल में रूस को मात दी। एडमंड ने लोपेज को 6-3 7-6 से हराया। इसके बाद नडाल ने इवांस को 6-4, 6-0 से पराजित कर स्कोर 1-1 से बराबर किया।

डेनिस शापोवालोव और वासेक पोसपिसिल की बदौलत कनाडा की टीम पहले डेविस कप फाइनल में पहुंचने में सफल रही। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नडाल अपने पांचवें डेविस कप खिताब की कोशिश में हैं, उन्होंने 2004 में पहली ट्रॉफी हासिल की थी।
(Photo courtesy: Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोलकाता के ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड