Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डेल पोत्रो ने तोड़ा नडाल का सपना

Advertiesment
हमें फॉलो करें Del potro
रियो डि जेनेरियो , रविवार, 14 अगस्त 2016 (12:30 IST)
रियो डि जेनेरियो। अर्जेंटीना के जुआन डेल पोत्रो ने राफेल नडाल का दूसरा ओलंपिक एकल खिताब जीतने का सपना तोड़ते हुए शनिवार को उन्हें एक जोरदार मुकाबले में 5-7, 6-4, 7-6, (7-5) से हरा दिया। अब डेल पोत्रो मौजूदा ओलंपिक चैंपियन ब्रिटेन के एंडे मरे से स्वर्ण पदक के लिए भिड़ेंगे।
 
विश्व के 141 नंबर के डेल पोत्रो की कलाई के ऑपरेशनों के कारण उनका करियर लगभग खत्म हो चुका था लेकिन अब वापसी की राह पर दिख रहे अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने 3 घंटे 8 मिनट तक चले जबरदस्त मैच में शानदार दमखम का परिचय दिया।
 
दूसरे वरीय मरे लगातार दूसरे ओलंपिक टेनिस एकल के फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने जापान के केई निशीकोरी की चुनौती को 6-1, 6-4 से ध्वस्त कर फाइनल में जगह बनाई। 2008 में ओलंपिक एकल स्वर्ण जीतने वाले नडाल ने शुक्रवार को मार्क लोपेज के साथ मिलकर स्पेन को पुरुष युगल का स्वर्ण दिलाया था।
 
मरे ओलंपिक एकल का स्वर्ण बरकरार रखने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बन सकते हैं लेकिन उन्हें 2009 के अमेरिकी ओपन चैंपियन डेल पोत्रो की मजबूती चुनौती से पार पाना होगा। डेल पोत्रो ने पहले राउंड में मौजूदा विश्व नंबर एक नोवाक जोकोविक को चौंकाने वाली मात दी थी।
 
अर्जेंटीना के 27 साल के खिलाड़ी ने कहा कि यह मेरे लिए काफी मायने रखता है। यह बहुत बड़ी बात है, यहां तक कि मेरे अमेरिकी ओपन जीतने से भी खास है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दौड़ते हुए मैदान में गिरे, उठकर बने ओलंपिक चैंपियन