नई दिल्ली। दिल्ली सरकार रियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को 2 करोड़ और कुश्ती में कांस्य पदक प्राप्त साक्षी मलिक को 1 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि देगी।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साक्षी मलिक के अभिभावकों से मुलाकात की। सिसोदिया ने साक्षी को 1 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की। उन्होंने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में कंडक्टर (परिचालक) के पद पर कार्यरत उनके पिता को पदोन्नति दिए जाने का भी सरकार को प्रस्ताव दिया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साक्षी के माता-पिता से मुलाकात कर 1 करोड़ रुपए का इनाम और उनके पिता को पदोन्नत किए जाने की घोषणा की।
एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार पीवी सिंधु को 2 करोड़ रुपए का इनाम देगी। (वार्ता)